Lok Sabha Elections 2024: प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के लिए रखी 12 सीटों की शर्त

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 29, 2023 10:02 IST2023-12-29T09:55:04+5:302023-12-29T10:02:20+5:30

डॉक्टर बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए 12 सीटों की मांग रखी है।

Lok Sabha Elections 2024: Prakash Ambedkar put a condition of 12 seats to join Mahavikas Aghadi | Lok Sabha Elections 2024: प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के लिए रखी 12 सीटों की शर्त

एएनआई

Highlightsप्रकाश अंबेडकर ने लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने के लिए एमवीए से मांगी लोकसभा की 12 सीटेंप्रकाश अंबेडकर ने मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्टी अंबेडकर ने चिट्ठी में कहा कि एमवीए की चार पार्टियों के बीच 12-12 सीटों का बंटवारा हो

मुंबई: डॉक्टर बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए 12 सीटों की मांग रखी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र के एमवीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर सभी चार पार्टियों के बीच 12 सीटों के अपने प्रस्तावित फॉर्मूले पर जोर दिया है।

उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे की संख्या तय करने के लिए '12+12+12+12' फॉर्मूले को 'संघर्ष-मुक्त' योजना करार दिया है।

प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "आम चुनाव 2024 में मोदी को सत्ता से हटाने के लिए 48 सीटों के महत्व को पहचानते हुए और उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में इंडिया गठबंधन के भीतर सीट-बंटवारे को लेकर अनिर्णय की स्थिति को देखते हुए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) की महाराष्ट्र राज्य समिति ने एक व्यावहारिक प्रस्ताव रखा, जिसके तहत हमने कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और वीबीए के बीच 12 + 12 + 12 + 12 का 'संघर्ष-मुक्त' फॉर्मूला सुझाया है।"

वीबीए प्रमुख अंबेडकर ने इस बात पर जोर देते हुए कि 'मोदी को हराना ही महाविकास अघाड़ी के लिए एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए', पत्र में कहा, "यह वीबीए की इच्छा है कि एमवीए के भीतर की शिवसेना (उद्धव ठाकरे), शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस और वीबीए आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ और समान साझेदार के रूप में समान सीट संख्या के आधार पर लड़ें।''

इसके साथ ही प्रकाश अंबेडकर के पत्र में यह भी कहा गया है, "मुझे पूरी उम्मीद है कि विचार-विमर्श और निर्णय दोनों महाराष्ट्र के लोगों के हित में और एकमात्र प्राथमिकता के साथ लिया जाएगा कि मोदी को हराया जाए।"

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक पत्र में वीबीए ने विपक्षी गुट इंडिया में शामिल होने में अपनी रुचि व्यक्त की थी।

इस बीच महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी बहस और चर्चा हो रही है क्योंकि शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से अपने लिए 23 सीटों की मांग की है।

हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना (यूबीटी) की मांग के जवाब में कहा कि सीट बंटवारा एक जटिल विषय है और इस पर फैसला आसानी से नहीं लिया जा सकता।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "अगर इंडिया ब्लॉक में सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर लड़ने और बीजेपी को हराने की जरूरत है तो हमें अंदरूनी कलह को रोकने की जरूरत है। अखबार से मुझे पता चला कि शिवसेना ने 23 सीटों की मांग की है, जो बहुत ज्यादा है।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Prakash Ambedkar put a condition of 12 seats to join Mahavikas Aghadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे