Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज राजस्थान- उत्तराखंड में करेंगे रैली को संबोधित, राहुल गांधी की राजस्थान में इस जिले में होगी सभाएं

By अंजली चौहान | Published: April 11, 2024 09:48 AM2024-04-11T09:48:33+5:302024-04-11T10:05:20+5:30

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक चुनावी रैली और राजस्थान के करौली-धौलपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi will address rally in Rajasthan-Uttarakhand today Rahul Gandhi will hold meetings in this district of Rajasthan | Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज राजस्थान- उत्तराखंड में करेंगे रैली को संबोधित, राहुल गांधी की राजस्थान में इस जिले में होगी सभाएं

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज राजस्थान- उत्तराखंड में करेंगे रैली को संबोधित, राहुल गांधी की राजस्थान में इस जिले में होगी सभाएं

Lok Sabha Elections 2024: 18वें लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान को अब कुछ ही दिन बाकी है उससे पहले वोटरों को रिझाने के लिए तमाम पार्टियां जुटी हुई है। सत्ता में वापसी करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुटी हुई है। इस काम का मोर्चा संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में गुरुवार को करौली-धौलपुर और शुक्रवार को बाड़मेर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए पूरे राजस्थान में प्रचार अभियान शुरू करेंगे। 

क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक चुनावी रैली और राजस्थान के करौली-धौलपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी रैली है जो गुरुवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने अप्रैल में उत्तराखंड के पिथौरागढ में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

राज्य भाजपा प्रवक्ता प्रमोद वशिष्ठ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी का 11 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह करौली जाएंगे, जहां उनका 1:15 बजे विजय शंखनाद सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। रैली में पीएम मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे।
रैलियों के अलावा, अभियान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दोपहर 3 बजे दौसा में सोमनाथ चौराहे से गुप्तेश्वर दरवाजा तक एक रोड शो की योजना बनाई गई है।

गौरतलब है कि करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र  में 19 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होने वाले हैं। इस लिहाज से यह रैली अहम है। दूसरी ओर उत्तराखंड में 19 अप्रैल को राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान से पहले प्रधानमंत्री रैली करने जा रहे हैं। 

इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाला है जिसका पहला चरण 19 अप्रैल को है और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। 

राहुल गांधी आज उतरेंगे चुनावी रण में

एक ओर जहां पीएम मोदी राजस्थान में मौजूद रहेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान के चुनावी रण में उतरेंगे और सुबह 11 बजे अनूपगढ़ और दोपहर 3 बजे फलोदी में चुनावी सभाएं करेंगे।

अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से श्री गंगानगर और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र और फलौदी विधानसभा क्षेत्र से जोधपुर, बाड़मेर के साथ-साथ पाली लोकसभा क्षेत्र पर राहुल गांधी का फोकस रहेगा। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 PM Modi will address rally in Rajasthan-Uttarakhand today Rahul Gandhi will hold meetings in this district of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे