Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया ऐलान, 5 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2023 05:13 PM2023-10-29T17:13:07+5:302023-10-29T17:14:08+5:30

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वे अगले चुनाव में हाजीपुर संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाजीपुर मेरा सीट है, हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे। 

Lok Sabha Elections 2024 Pashupati Kumar Paras announces, his party will contest elections on 5 seats | Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया ऐलान, 5 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया ऐलान, 5 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव

Highlightsपशुपति कुमार पारस ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगीउन्होंने यह भी कहा कि वे अगले चुनाव में हाजीपुर संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगेउन्होंने कहा कि हाजीपुर मेरी सीट है, हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे

पटना: केन्द्रीय मंत्री व रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इसे लेकर अपनी मांग से भाजपा को अवगत कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले चुनाव में हाजीपुर संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाजीपुर मेरी सीट है, हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे। 

पारस ने कहा कि 28 नवंबर को हाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम में रालोजपा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। हाजीपुर में रैली करने का उद्देश्य रामविलास पासवान की आत्मा की शांति देना है। इस दौरान बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर कहा अच्छी बात है। लेकिन बिहार में हर चीज में गड़बड़ी होती है चाहे वो नियुक्ति पत्र बांटना हो या जाति आधारित गणना हमारे पैतृक गांव में कोई नही आया, जबकि वहां से 3 सांसद है। पारस ने कथित आरोप लगाया कि सचिवालय में बैठ कर ये गणना की गई है। 

उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में एनडीए में बिहार में ऐतिहासक प्रदर्शन होगा। 2024 के लोक सभा चुनाव में एनडीए को बिहार की 40 में से 40 सीट पर जीत मिलेगी। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पारस ने कहा कि पूरे विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी हैं। जी- 20 की अध्यक्षता, विश्वकर्मा योजना जैसे बेहतरीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए की ओर झुकाव को लेकर कहा समय बलवान है व्यक्ति नहीं।

उन्होंने इसे लेकर ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार दिया। पत्रकारों ने एक बार फिर उनसे चिराग पासवान से जुड़ा सवाल पूछा तो पहले तो वो गुस्से में दिखे उसके बाद सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चिराग पासवान से पहले पूछिए की उसके पास दल है या दलदल है। पहले वो खुद बताए कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा उसके बाद फिर कुछ बोले। 

वहीं, खुद के एनडीए में सीट मिलने से जुड़े सवालों को लेकर पारस ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही भाजपा के साथ रही है और आज भी उनके साथ है बीच में कई लोग आए और चले भी गए, कुछ नए लोग अभी भी आ रहे हैं लेकिन उनकी गारंटी नहीं है कि वो कबतक साथ रहेंगे और कबतक नहीं। हमारी पार्टी साथ है और आगे भी रहेगी। इसलिए हम एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि हम इस बार भी अपने सिटिंग सीट यानी की पांच सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Pashupati Kumar Paras announces, his party will contest elections on 5 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे