Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इंकार, मंत्री संजय झा ने कहा- कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे

By एस पी सिन्हा | Published: January 13, 2024 04:34 PM2024-01-13T16:34:04+5:302024-01-13T16:36:05+5:30

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे। बैठक के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी किसी पद को लेकर दिलचस्पी नहीं है।

Lok Sabha Elections 2024 Nitish Kumar refused to become convenor meeting of India Alliance Minister Sanjay Jha said leader from Congress should lead | Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इंकार, मंत्री संजय झा ने कहा- कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे

photo-ani

Highlightsतमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया।नीतीश कुमार के साथ शामिल हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर चर्चा हुई।नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए।

Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन की शनिवार की हुई वर्चुअल बैठक लगभग 2 घंटे तक चली। बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया। लेकिन नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया।

बैठक में नीतीश कुमार के साथ शामिल हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस से ही किसी को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। कांग्रेस का ही कोई नेता नेतृत्व करे। बैठक के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी किसी पद को लेकर दिलचस्पी नहीं है।

जमीन पर गठबंधन का काम बढ़ता रहे, यहीं उनकी चाहत है। संयोजक बनाने के लिए ममता अखिलेश से भी सलाह ली जाएगी। वहीं बैठक में नीतीश के संयोजक बनने से इंकार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक बनाने पर चर्चा चल रही है। संजय झा ने दो टूक अंदाज में कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है।

सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई। नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और अन्य दलों से जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में 28 में से सिर्फ 10 दलों के नेता ही मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुई। उनकी तरफ से कहा गया है कि आखिरी समय में बैठक की सूचना मिलने की वजह से वो इसमें शामिल नहीं हो रही हैं। लेकिन कई बड़े नेताओं की इस बैठक से दूरी ने इंडिया अलायंस की एकजुटता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीआई नेता डी. राजा, डीएमके के एमके स्टालिन, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सीपीएम के सीताराम येचुरी, आप के अरविंद केजरीवाल, राजद से लालू यादव और तेजस्वी यादव, झामुमो से हेमंत सोरेन और सपा से रामगोपाल यादव मौजूद रहे।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 Nitish Kumar refused to become convenor meeting of India Alliance Minister Sanjay Jha said leader from Congress should lead


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Nitish Kumar refused to become convenor meeting of India Alliance Minister Sanjay Jha said leader from Congress should lead