Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करके 22 लोगों को अरबपति बना दिया, हम करोड़ों को करोड़पति बनाएंगे", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2024 07:44 IST2024-05-03T07:41:05+5:302024-05-03T07:44:41+5:30
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी महालक्ष्मी योजना के बारे में बात करती है तो भारत के प्रधानमंत्री चिढ़ जाते हैं।

फाइल फोटो
शिवमोग्गा:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते गुरुवार को कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी महालक्ष्मी योजना के बारे में बात करती है तो प्रधानमंत्री चिढ़ जाते हैं। उन्होंने शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया और उन्हें अरबपति बना दिया। अब हम देश के आम करोड़ों लोगों को करोड़पति बनाने जा रहे हैं।"
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने कहा, "जब भी हम 'महालक्ष्मी' के बारे में बात करते हैं, प्रधानमंत्री जी चिढ़ जाते हैं क्योंकि उनके अरबपति दोस्तों को यह पैसा नहीं मिलने वाला है। हमारी सरकार यदि सत्ता में आती है तो युवाओं को प्रशिक्षुता का अधिकार प्रदान करने जा रही है। युवा निधि योजना के तहत सरकार आपको प्रति माह 3000 रुपये देगी।"
उन्होंने कहा, "हम अगर सत्ता में आते हैं तो पहली स्थायी नौकरी योजना लागू करेंगे। आपको एक साल के लिए नौकरी मिलेगी और 8,500 रुपये प्रति माह आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे और हिंदुस्तान के स्नातक विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।"
मालूम हो कि 28 लोकसभा सीटों वाले कर्नाटक में दो चरणों में मतदान हो रहा है। 14 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ था, जबकि शेष 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें जीतकर राज्य में लगभग जीत हासिल कर ली, जबकि कांग्रेस और जेडीएसको केवल एक-एक सीट मिली थी। इस बार भाजपा और जेडीएस गठबंधन में हैं। कर्नाटक में भाजपा इस बार 25 सीटों पर लड़ रही है, जबकि जेडीएस तीन सीटों पर लड़ रही है।
आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाली छह सप्ताह की मैराथन दौड़ में सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान क्रमशः 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुआ था। अगले दौर का मतदान 7 मई को होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।