Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी के पास 56 इंच का सीना है तो भाजपा के उन नेताओं को निलंबित करें, जो संविधान बदलने की बात करते हैं", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 15, 2024 14:54 IST2024-05-15T14:43:26+5:302024-05-15T14:54:29+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान बदलने की बात करने वाले लोगों को अपनी पार्टी से निलंबित क्यों नहीं कर देते हैं। 

Lok Sabha Elections 2024: "If Modiji has a 56-inch chest, then suspend those BJP leaders who talk about changing the Constitution", said Mallikarjun Kharge | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी के पास 56 इंच का सीना है तो भाजपा के उन नेताओं को निलंबित करें, जो संविधान बदलने की बात करते हैं", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsनरेंद्र मोदी संविधान बदलने की बात करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर क्यों नहीं करते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खड़ा किया सवालों के कटघरे मेंअगर उनके पास 56 इंच का सीना है तो फिर अपनी पार्टी के नेताओं को फौरन निलंबित करें

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान बदलने की बात करने वाले लोगों को अपनी पार्टी से निलंबित क्यों नहीं कर देते हैं।

खड़गे ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर आप अपने साहस के बारे में इतनी बात करते हैं और अगर आपके पास 56 इंच का सीना है तो आप उन नेताओं को क्यों डराते, जो संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की लड़ाई संविधान, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े के अलावा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कई नेताओं ने संविधान बदलने की बात कही लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा, "संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो वे संविधान में बदलाव लाएंगे। कर्नाटक में एक अन्य नेता ने कहा कि उन्हें संविधान बदलने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश के नेता इतनी बार संविधान बदलने की बात करते हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि पीएम मोदी चुप रहते हैं।''

बीजेपी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के कथित दुरुपयोग के बारे में बोलते हुए खड़गे ने कहा, "जहां भी बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं, वहां विपक्षी दल के नेताओं को नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है। वे हमारे चुनाव एजेंटों को भी धमकी दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने हैदराबाद में देखा कि बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार बुर्का हटाकर महिलाओं की पहचान की जांच कर रही थी क्या इसी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाते हैं? आप डर पैदा करके चुनाव कैसे करा सकते हैं? चुनाव सभी दलों के लिए समान स्तर का होना चाहिए।" 

खड़गे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन 4 जून को इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, "भारत की जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर ली है। देश के हालात को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक नई सरकार बनाने जा रहा है।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है और यह गरीबों और उन लोगों के बीच है जो अमीरों के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा, "2024 का चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है। यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव भी है। एक तरफ सभी दलों का संयुक्त प्रयास है, जो गरीबों के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो गरीबों के खिलाफ लड़ रहे हैं।'' 

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मौजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा द्वारा बनाया गया झूठ का पहाड़ ढहने वाला है और 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है।

उन्होंने कहा, "चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठ का जो पहाड़ खड़ा किया था, वह चरम पर पहुंच गया है और अब वह नीचे आ रहा है और लड़खड़ा रहा है। उनकी उलटी गिनती के साथ, उनका पहाड़ भी ढह रहा है। मैं प्रेस को बधाई देना चाहता हूं। 4 जून को आने वाला समय प्रेस की आजादी के लिए भी मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी अपने ही नकारात्मक कथानक में फंस गई है।''

यादव ने कहा कि अपनी हार के कारण भाजपा के प्रचार भाषणों की भाषा बदल गयी है। सपा प्रमुख ने कहा, "दिल्ली में 10 साल और उत्तर प्रदेश में सात साल की सरकार में, उनके सभी वादे झूठ निकले। भारतीय जनता पार्टी का रथ रुका नहीं है, बल्कि धीमा हो गया है और इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। अपने काम पर वोट मांगने के बजाय वो दूसरे बातें कर रहे हैं।''

भाजपा शासन के तहत किसानों की खराब स्थिति के बारे में बोलते हुए यादव ने कहा, “किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के झूठे वादे और काले कानूनों के माध्यम से उनके साथ किए गए अन्याय को भुलाया नहीं गया है। उनकी सरकार में लाखों किसानों ने विशेषकर बुन्देलखण्ड में आत्महत्या की।"

संसद में सबसे ज्यादा सांसद भेजने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया ब्लॉक उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है और सिर्फ एक सीट पर लड़ाई है।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "If Modiji has a 56-inch chest, then suspend those BJP leaders who talk about changing the Constitution", said Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे