Lok Sabha Elections 2024: "देश के 14 फीसदी अल्पसंख्यक 86 फीसदी लोगों को कैसे डरा सकते हैं?", कांग्रेस के दानिश अली ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 12, 2024 13:12 IST2024-05-12T12:55:33+5:302024-05-12T13:12:45+5:30
कांग्रेस नेता दानिश अली ने पीएम मोदी द्वारा मुसलमानों की तुलना "घुसपैठियों" से करने पर कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव के दौर में अल्पसंख्यकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

फाइल फोटो
नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी दानिश अली ने हाल ही में पीएम मोदी द्वारा एक चुनावी रैली में मुसलमानों की तुलना "घुसपैठियों" से करने की आलोचना की और कहा कि पीएम मोदी चुनाव के दौर में अल्पसंख्यकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री उन्हें भड़काना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के संबंध में मैं इतना ही कहूंगा कि जिस तरह की शब्दावली का वो प्रयोग कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो अल्पसंख्यकों को भड़का रहे हैं। आखिर देश का 14 फीसदी अल्पसंख्यक 86 फीसदी आबादी को कैसे डरा सकता है?"
कुंवर दानिश अली ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "उनके द्वारा इस देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक वर्ग को घुसपैठिया करार देने से ज्यादा बेतुका मजाक कोई नहीं हो सकता।"
मायावती की बहुजन समाज पार्टी से निलंबित होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली का लोकसभा चुनाव 2024 में अमरोहा में भाजपा के कंवर सिंह तंवर और बसपा के मुजाहिद हुसैन से मुकाबला होगा, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं अगर पीएम मोदी के बयान की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के एक चुनावी रैली में दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति उन लोगों को बांट देगी जिनके ज्यादा बच्चे होंगे।
पीएम मोदी ने कहा था, "कांग्रेस ने पहले कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि वे देश की संपत्ति को किसको वितरित करेंगे? इससे पहले, जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि मुसलमानों का देश की संपत्ति पर पहला अधिकार उनका है। इसका मतलब है कि वे संपत्ति को उन लोगों के बीच बांटेंगे, जिनके अधिक बच्चे हैं।"
इन आरोपो के अलावा पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था, "क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों के पास जाएगी?''
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान की गंभीर निंदा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी अपने 'झूठ' के जरिए एक बार फिर देश के हिंदू और मुस्लिमों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं।