Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के पूर्व विधायक लमानी कांग्रेस में शामिल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा-भाजपा और जदएस के 40 से अधिक नेता इच्छुक

By अनुभा जैन | Published: October 12, 2023 06:10 PM2023-10-12T18:10:59+5:302023-10-12T18:18:04+5:30

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेकुलर (जदएस) के बीच हुए गठजोड़ के विरोधी 40 से अधिक नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Former BJP MLA Ramappa Lamani joins Congress Karnataka Deputy CM DK Shivakumar said more than 40 leaders of BJP JDS interested | Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के पूर्व विधायक लमानी कांग्रेस में शामिल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा-भाजपा और जदएस के 40 से अधिक नेता इच्छुक

photo-lokmat

Highlights रामप्पा लामनी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद शिवकुमार ने संवाददताओं से बातचीत में यह बात कही।भाजपा से शिरहट्टी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला था। बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का ऑपरेशन सफल रहा। शिराहट्टी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक रामप्पा लमानी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। आज बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की अध्यक्षता में रामप्पा लमानी का पार्टी में स्वागत किया गया।

शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेकुलर (जदएस) के बीच हुए गठजोड़ के विरोधी 40 से अधिक नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। पूर्व भाजपा विधायक रामप्पा लामनी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद शिवकुमार ने संवाददताओं से बातचीत में यह बात कही।

लामनी को मई में भाजपा से शिरहट्टी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला था। लामनी ने कहा कि वह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की अगुवाई वाले जदएस ने भाजपा के साथ गठजोड़ करने का फैसला किया था।

उससे पहले जदएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक की थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे शिवकुमार ने कहा, ‘‘ 40 से अधिक नेताओं के आवेदन मेरे सामने हैं। मैं कभी इस जानकारी का खुलासा करना नहीं चाहता था लेकिन अब (उसके लिए अनुकूल) स्थिति आ गयी है।’’

वैसे उन्होंने उनके नाम नहीं बताये। उन्होंने कहा,‘‘ स्थानीय नेताओं से बातचीत करने के बाद हम उन्हें एक-एक कर पार्टी में शामिल कर रहे हैं।’’ शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जदएस के ये नेता राज्य के उत्तर में बीदर से लेकर दक्षिण में चामराजनगर तक के हैं। उन्होंने कहा, ‘‘(भाजपा और जदएस के बीच) गठजोड़ का विरोध करते हुए कई नेताओं ने हमारी पार्टी में शामिल होने में रुचि दिखाई है।

यदि ये नेता हमारी पार्टी में शामिल किये जाते हैं तो यह हमारे नेतृत्व तथा देश के लिए फायदेमंद होगा।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस में शामिल होने में दिलचस्पी दिखायी है जिन्होंने मई में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Former BJP MLA Ramappa Lamani joins Congress Karnataka Deputy CM DK Shivakumar said more than 40 leaders of BJP JDS interested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे