Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख और गुजरात, उप्र, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश, निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2024 02:35 PM2024-03-18T14:35:47+5:302024-03-18T14:46:18+5:30

Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है।

Lok Sabha Elections 2024 EC orders removal of home secretaries of Gujarat, UP, Bihar, Jharkhand, HP, Uttarakhand removal of West Bengal police chief | Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख और गुजरात, उप्र, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश, निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख और गुजरात, उप्र, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश, निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई

Highlightsचुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने का आदेश दिया है।आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया।मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने सोमवार को लोकसभा चुनाव से पहले भारत के विभिन्न हिस्सों के नौकरशाहों और अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल भी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने का आदेश दिया है। निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिया है। मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईसीआई ने कथित तौर पर गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए। आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 EC orders removal of home secretaries of Gujarat, UP, Bihar, Jharkhand, HP, Uttarakhand removal of West Bengal police chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे