Lok Sabha Elections 2024: "मत कहो मोदी आ रहा है, कहो औरंगजेब आ रहा है...", संजय राउत ने दिया विवादित भाषण, भाजपा पहुंचा चुनाव आयोग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 27, 2024 07:21 AM2024-03-27T07:21:52+5:302024-03-27T07:24:33+5:30

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित भाषण देने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची है।

Lok Sabha Elections 2024: "Don't say Modi is coming, say Aurangzeb is coming...", Sanjay Raut gave controversial speech, BJP reached Election Commission | Lok Sabha Elections 2024: "मत कहो मोदी आ रहा है, कहो औरंगजेब आ रहा है...", संजय राउत ने दिया विवादित भाषण, भाजपा पहुंचा चुनाव आयोग

फाइल फोटो

Highlightsशिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया विवादित भाषण भाजपा हुई आहत, पहुंची चुनाव आयोग, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपराउत ने भाषण में कहा था, 'मत कहो मोदी आ रहा है, कहो औरंगजेब आ रहा है...'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है।

भाजपा ने चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि आयोग संजय राउत और उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के लोगों से 'बिना शर्त सार्वजनिक माफी' मांगने का आदेश जारी करे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा ने पत्र में उल्लिखित भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुए संजय राउत के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और आपराधिक जांच का आदेश देने की भी मांग की है।

पार्टी के पत्र में कहा गया है, "हम आपका तत्काल ध्यान राज्यसभा के सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत द्वारा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।“

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "शिवसेना (यूबीटी) के एक सांसद और नेता संजय राउत ने दुखद रूप से सम्मानजनक और गरिमापूर्ण संचार के मानकों को तोड़ दिया, जिससे कानूनी कानूनों का उल्लंघन हुआ और राजनीतिक भाषण के बुनियादी सिद्धांतों को कमजोर किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक तुलना निरंकुश प्रवृत्तियों और दमनकारी शासन के लिए कुख्यात शासक औरंगजेब के चरित्र से की है, जो न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद अपमानजनक भी है।"

मालूम हो कि संजय राउत का यह विवादित बयान तब आया है जब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से की थी।

उन्होंने कहा था कि जहां मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, वहीं औरंगजेब का जन्म पीएम मोदी के गृह राज्य वर्तमान गुजरात में हुआ था।

राउत ने कहा, "गुजरात में दाहोद नामक एक जगह है ,जहां मोदी का जन्म हुआ था और औरंगजेब का जन्म भी वहीं हुआ था। इसलिए यह औरंगजेबी रवैया गुजरात और दिल्ली से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, जो शिवसेना और हमारे स्वाभिमान के खिलाफ भी है। मत कहो मोदी आ रहा है, कहो औरंगजेब आ रहा है। हम उन्हें दफना देंगे।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Don't say Modi is coming, say Aurangzeb is coming...", Sanjay Raut gave controversial speech, BJP reached Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे