Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को लगा झटका, अहमदाबाद पूर्व से उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानिए क्या है वजह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2024 07:28 AM2024-03-19T07:28:35+5:302024-03-19T07:34:12+5:30

कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने बीते सोमवार को अपने पिता की "गंभीर चिकित्सा स्थिति" के कारण अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की घोषणा की।

Lok Sabha Elections 2024: Congress's Ahmedabad East candidate Rohan Gupta refuses to contest elections, know the reason | Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को लगा झटका, अहमदाबाद पूर्व से उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानिए क्या है वजह

साभार: एक्स

Highlightsकांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से बनाया था अपना प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने उम्मीदवारी वापस लेने के पीछे पिता के नाजुक स्वास्थ्य का हवाला दिया है

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने बीते सोमवार को अपने पिता की "गंभीर चिकित्सा स्थिति" के कारण अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की घोषणा की।

प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, "मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। इस कारण मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्वी संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।"

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने पोस्ट के साथ अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का पत्र भी साझा किया। गुप्ता 12 मार्च को कांग्रेस द्वारा घोषित 43 उम्मीदवारों में से थे, जिसमें गुजरात के सात उम्मीदवार शामिल थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हसमुख पटेल वर्तमान में अहमदाबाद पूर्व से सांसद हैं। गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Congress's Ahmedabad East candidate Rohan Gupta refuses to contest elections, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे