Lok Sabha elections 2024: कांग्रेस ने बसपा की तरफ गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, मायावती को करना है आखिरी फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2024 03:15 PM2024-02-18T15:15:20+5:302024-02-18T15:16:44+5:30

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' खुले दिल से चाहता है कि बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बने, लेकिन मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तरफ हाथ बढ़ाया है।

Lok Sabha elections 2024 Congress BSP Mayawati against BJP | Lok Sabha elections 2024: कांग्रेस ने बसपा की तरफ गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, मायावती को करना है आखिरी फैसला

(फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक के बाद झटके लगते ही जा रहे हैं कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तरफ हाथ बढ़ायाकहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' खुले दिल से चाहता है कि बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बने

Lok Sabha elections, 2024: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक के बाद झटके लगते ही जा रहे हैं। एक तरफ जहां गठबंधन के सहयोगी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते जा रहे हैं वहीं पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं ने भी साथ छोड़ दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तरफ हाथ बढ़ाया है।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के दरवाजे खुले हैं और अब मायावती को तय करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहती हैं या अकेले अपने दम पर। 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' खुले दिल से चाहता है कि बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बने, लेकिन मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान पांडे ने एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस 'पूरे दिल से' समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में सीट-बंटवारे पर जल्द ही गतिरोध को दूर कर समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में उन छोटे दलों के साथ भी बातचीत कर रहा है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस महीने के अंत तक सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। पांडे ने कहा, ''उनमें (छोटे दलों) में से कुछ बिना शर्त शामिल हो रहे हैं और कुछ दलों को कुछ उम्मीदें हैं, इसलिए (उत्तर प्रदेश में सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने में) थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन इस महीने के अंत तक सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा।'' 

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पर पांडे ने कहा कि बातचीत काफी हद तक सकारात्मक रूप से चल रही है। उन्होंने कहा, ''जब आप किसी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं तो आपको बातचीत करनी होती है और तर्कसंगत तरीके से तय करना होता है कि सबसे अच्छा उम्मीदवार कौन होगा, जो भाजपा को उचित टक्कर दे पाएगा।'' उन्होंने कहा कि इसलिए हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सीट बंटवारे के ‘फॉर्मूले’ को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Lok Sabha elections 2024 Congress BSP Mayawati against BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे