Lok Sabha Elections 2024: ''कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी हैं, उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई है'', योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2024 12:40 IST2024-05-13T12:37:04+5:302024-05-13T12:40:12+5:30

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में आयोजित एक चुनावी रैली में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Lok Sabha Elections 2024: "Congress and Samajwadi Party are anti-Ram, they have opened fire on Ram devotees", Yogi Adityanath said in Barabanki | Lok Sabha Elections 2024: ''कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी हैं, उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई है'', योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में कहा

फाइल फोटो

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने सपा औऱ कांग्रेस पर बोला एक साथ हमला सीएम योगी ने कहा कि दोनों ही पार्टियां राम मंदिर का विरोध करती थीं, वो राम विरोधी हैंकांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थीं

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अयोध्या राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि ये दोनों पार्टियां राम मंदिर का विरोध करती थीं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा, "कांग्रेस और सपा राम मंदिर का विरोध करते थे। उन्होंने हमारी धार्मिक आस्था प्रणाली के साथ खिलवाड़ किया।"

सीएम योगी ने दोनों दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थी। वे बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन याद रखें कि उनके समय में क्या हुआ था। गरीब भूख से मरते थे और किसान आत्महत्या से मरते थे।"

भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, "हम देख रहे हैं कि दुनिया भर में हमारे देश का सम्मान बढ़ा है। मोदी के नेतृत्व में जो परिवर्तन देखा गया है, वह महत्वपूर्ण है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है। मोदी सरकार बीमा के लिए 5 लाख देकर आयुष्मान भारत योजना 60 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल में 50 करोड़ गरीबों को जनधन खाते मिले हैं। 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गए हैं और बिना किसी भेदभाव के लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।

सीएम योगी ने कहा, "हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। कांग्रेस और समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है। उन्होंने हर जगह भ्रष्टाचार किया और देश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा ने देश का विकास करने के अलावा भारत की विरासत को संरक्षित किया है।''

मालूम हो कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तले सपा और कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा को चुनौती पेश कर रही हैं। देश के एक, दो और तीन चरण के लिए क्रमशः मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे। चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है।

उत्तर प्रदेश के मतदाता क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान करेंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Congress and Samajwadi Party are anti-Ram, they have opened fire on Ram devotees", Yogi Adityanath said in Barabanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे