Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान ने बिहार में प्रथम चरण के सभी 4 सीटों पर किया जीत का दावा, कहा- पूरे देश में ऐसी ही है स्थिति

By एस पी सिन्हा | Published: April 19, 2024 03:17 PM2024-04-19T15:17:03+5:302024-04-19T15:17:09+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जो जानकारी आ रही है, एक बात स्पष्ट है, लड़ाई हर जगह जीत के अंतर की है कि कौन कितने मार्जिन से सीट निकालता है।

Lok Sabha Elections 2024: Chirag Paswan claimed victory on all 4 seats in the first phase in Bihar, said- the situation is similar in the entire country | Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान ने बिहार में प्रथम चरण के सभी 4 सीटों पर किया जीत का दावा, कहा- पूरे देश में ऐसी ही है स्थिति

Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान ने बिहार में प्रथम चरण के सभी 4 सीटों पर किया जीत का दावा, कहा- पूरे देश में ऐसी ही है स्थिति

पटना: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर हुए मतदान को लेकर लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जो जानकारी आ रही है, एक बात स्पष्ट है, लड़ाई हर जगह जीत के अंतर की है कि कौन कितने मार्जिन से सीट निकालता है। मैं एनडीए का सहयोगी हूं सिर्फ इसलिए ही नहीं बल्कि, चारों सीटों की हम लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है और कमोवेश यही माहौल पूरे देश भर का है। लेकिन बिहार की चारों सीटें दावे के साथ हम लोग जीत रहे हैं। चिराग ने कहा कि इन चारों सीटों से जो माहौल तैयार होगा, वह अगले सभी चरण के चुनाव में देखने को मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि इसका कारण भी है कि जिस एकजुटता के साथ एनडीए के तमाम घटक दलों ने मिलकर चुनाव प्रचार किया। एनडीए के तमाम बड़े नेताओं के साथ साथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सभाएं की लेकिन इंडी एलायंस में ऐसा देखने को नहीं मिला। कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए बिहार नहीं आया। उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब तक बिहार आने का मौका नहीं मिला। वामदलों के कोई बड़े नेता भी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए। पहले चरण को लेकर इंडी एलायंस के नेताओं में वह गंभीरता नहीं दिखी जो दिखनी चाहिए थी। वहीं जिस तरह से चुनाव में ये लोग दबंगई दिखा रहे हैं, इसका पूरा का पूरा नुकसान बिहार की सभी सीटों पर इन लोगों को होगा। 

उधर, तेजस्वी यादव के द्वारा यह दावा किए जाने पर कि इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, इसपर चिराग ने कहा कि बिल्कुल चौंकाने वाले ही नतीजे आएंगे क्योंकि पिछली बार इनके गठबंधन ने एक सीट जीत ली थी। लेकिन इस बार वह सीट भी ये लोग हारेंगे, इसलिए इनका चौंकना स्वाभाविक है। वहीं, गाली गलौज के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव जिसे छोटी बात कर कर रफा दफा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसपर मेरा खून खौलता है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही संवेदनशील विषय है। मेरे परिवार के ऐसे लोगों को गाली दी जा रही है जो सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं। इसका कतई मतलब नहीं है कि अगर कोई सार्वजनिक जीवन में हो आप उन्हें गाली दें।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Chirag Paswan claimed victory on all 4 seats in the first phase in Bihar, said- the situation is similar in the entire country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे