Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके दुनियाभर में बेइज्जत हो रही है', अखिलेश यादव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 31, 2024 01:59 PM2024-03-31T13:59:13+5:302024-03-31T14:02:16+5:30

अखिलेश यादव ने चुनावी बांड के मुद्दे पर भी सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस पूरे ब्रह्मांड में किसी ने भी इतना झूठ नहीं बोला होगा, जितना भाजपा ने जनता से बोला है।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP is being insulted across the world by arresting Arvind Kejriwal", said Akhilesh Yadav | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके दुनियाभर में बेइज्जत हो रही है', अखिलेश यादव ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया में बेइज्जत हो रही हैसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ब्रह्मांड में भाजपा से बड़ा झूठ कोई नहीं बोलता हैभाजपा ने नये आविष्कार के तहत ईडी, सीबीआई और आईटी को विपक्ष के खिलाफ तैनात किया है

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया में बेइज्जत हो रही है। विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक की एक रैली में हिस्सा लेने के लिए देश की राजधानी पहुंचे अखिलेश यादव ने चुनावी बांड के मुद्दे पर भी सत्तारूढ़ दल पर हमला किया और कहा कि इस पूरे ब्रह्मांड में किसी ने भी इतना झूठ नहीं बोला होगा, जितना भाजपा ने जनता से बोला है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ''भाजपा की चिंता यह है कि वह देश की सत्ता से बाहर हो रही है।''

सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मेरठ में होने वाली रैली और दिल्ली में विपक्ष की रैली का जिक्र करते हुए दावा किया कि यह इस बात का संकेत दे रहा है कि कौन सत्ता में आ रहा है और कौन उससे बाहर जा रहा है।

उन्होंने कहा, “भाजपा ने एक नये आविष्कार के तहत ईडी, सीबीआई और आईटी को तैनात किया है और जबरन चंदा जुटाया है। ब्रह्माण्ड में भाजपा जितना झूठ किसी ने नहीं बोला। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में बीजेपी को बेइज्जत होना पड़ रहा है।''

केजरीवाल की गिरफ्तारी और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों की पृष्ठभूमि में आयोजित इंडिया ब्लॉक नेताओं की एक रैली में भाग लेने के लिए विपक्षी नेताओं ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पहुंचना शुरू कर दिया है। इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं।

वहीं, बीजेपी ने इस रैली को भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "विपक्ष की रैली क्या है? यह कुछ और नहीं बल्कि 'भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन' है, जिसका नारा हो सकता है 'करेंगे हम भ्रष्टाचार, कहेंगे इसको शिष्टाचार, जब जांच होगी तो हम चिल्लाएंगे अत्याचार, अत्याचार'।"

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डाल देंगे क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है और आज, जब केजरीवाल जेल में हैं, अदालत उन्हें राहत नहीं दे रही है, तो वह उन्हीं लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी का समर्थन मांग रहे हैं और वो लोग पूछ रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में क्यों डाला है।”

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP is being insulted across the world by arresting Arvind Kejriwal", said Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे