मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी को 'नीच आदमी' बताने वाले बयान को ठहराया सही, बीजेपी ने राहुल को घेरा

By स्वाति सिंह | Published: May 14, 2019 12:06 PM2019-05-14T12:06:58+5:302019-05-14T12:07:23+5:30

मणिशंकर अय्यर ने साल 2017 में पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था। तब इस बयान को लेकर काफी बवाल भी मचा था। जिसके लिए बाद में अय्यर को माफी मांगनी पड़ी थी।

lok sabha elections 2019: Was I Not Prophetic?" says congress leader Mani Shankar Aiyar over Revives "Neech" Controversy | मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी को 'नीच आदमी' बताने वाले बयान को ठहराया सही, बीजेपी ने राहुल को घेरा

पीएम मोदी के इंटरव्‍यू में पीएम मोदी के बालाकोट एयर स्‍ट्राइक संबंधी दावे वाले बयानों को लेकर लिखा है।

Highlightsमणिशंकर अय्यर ने साल 2017 में पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था। इस बयान को लेकर काफी बवाल भी मचा था।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी पर अपनी 'नीच' संबंधी टिप्‍पणी को सही बताया है।

दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने साल 2017 में पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था। तब इस बयान को लेकर काफी बवाल भी मचा था। जिसके लिए बाद में अय्यर को माफी मांगनी पड़ी थी। लेकिन अब एक ब्लॉग लिखकर उन्होंने अपने इस बयान को सही बताया है। उन्होंने लिखा 'क्‍या उस वक्‍त जो भविष्‍यवाणी मैंने की थी, वो गलत थी? इसके साथ ही उन्होंने लिखा देश की जनता 23 मई को मोदी सरकार को सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता दिखा देगी।

इसके अलावा अय्यर ने पीएम मोदी के इंटरव्‍यू में पीएम मोदी के बालाकोट एयर स्‍ट्राइक संबंधी दावे और दिल्‍ली के रामलीला मैदान में राजीव गांधी के आईएनएस विराट को निजी टैक्‍सी के रूप में इस्‍तेमाल वाले बयानों को लेकर लिखा है। उन्होंने लिखा 'पीएम मोदी को यह चेतावनी देने की जरूरत है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर वोट मांगने जैसा काम कर उन्‍होंने देश-विरोधी काम किया है। वहीं, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक पर अपनी राय देकर आपने भारतीय वायु सेना की समझ का अपमान किया है'।

वहीं, मणिशंकर अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेर लिया है। 

उधर, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अय्यर के इस ब्लॉग के बाद ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा है। उन्होंने  लिखा 'लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'प्यार की राजनीति' में गांधी परिवार के और एक 'मणि' ने मोदी जी पर दिए गए अपने पूर्व के 'नीच बयान' को सही ठहराते हुए कुछ और योगदान किया है।' 

Web Title: lok sabha elections 2019: Was I Not Prophetic?" says congress leader Mani Shankar Aiyar over Revives "Neech" Controversy