लोकसभा चुनाव 2019: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

By भाषा | Published: April 5, 2019 06:40 PM2019-04-05T18:40:09+5:302019-04-05T18:40:09+5:30

लोकसभा चुनाव को लेकर स्मृति ईरानी दो दिन की अमेठी दौरे पर हैं। स्मृति ने जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में आयोजित भाजपा के पिछडा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।

Lok Sabha Elections 2019: Smriti Irani ask to Rahul Gandhi in Agustawestland case | लोकसभा चुनाव 2019: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

लोकसभा चुनाव 2019: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अगस्टा वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सामने आने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस पर जवाब देना चाहिये। स्मृति ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड में राहुल गांधी का नाम सामने आया है और टूजी स्पेक्ट्रम समेत कई घोटाले करने वालों से भी उनके रिश्ते की जानकारी पता चली है ।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष को जनता को बताना होगा कि हर वह व्यक्ति, जिसने देश को लूटा है उससे उनकी भागीदारी बाकायदा लिखा—पढ़ी में क्यों है। अमेठी दौरे के पर आयी स्मृति ने जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में आयोजित भाजपा के पिछडा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए ऐसे लोगों से हाथ मिलाया जो देश का बंटवारा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उसका मुस्लिम लीग से हाथ मिलाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो राहुल को रामलला याद आ गए। केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो विदेश घूमने वालों को गंगा याद आने लगी। अमेठी के लापता सांसद को कभी भी अमेठी की जनता का सुख-दुख याद नहीं रहा।’’ केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, ‘‘यह अमेठी की आजादी और अमेठी के लापता सांसद को विदा करने का चुनाव है।

नामदारों ने पिछले 55 सालों से अमेठी को केवल छला है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नही मिल सकी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी परिवर्तन की ओर बढ़ चला है। अमेठी के लोग विकास चाहते हैं। इसलिए अमेठी ने मोदी और योगी पर भरोसा जताते हुए फैसला कर लिया है कि इस बार नामदारों की विदाई जरूर होगी।’’ 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Smriti Irani ask to Rahul Gandhi in Agustawestland case