प्रकाश जावड़ेकर ने किया दावा, MP में जीतेंगे 29 सीटें, भगवा आतंकवाद कांग्रेस और दिग्विजय का पाप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 11, 2019 11:10 IST2019-05-11T09:22:24+5:302019-05-11T11:10:19+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में मध्यप्रदेश की कुल 29 सीटों के लिए 29 अप्रैल से 19 मई के बीच मतदान हो रहा है। राज्य में दो चरणों का मतदान हो चुका है और 12 मई और 19 मई को बाकी दो चरणों का मतदान होना है। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।

lok sabha elections 2019 prakash javadekar attacked digvijay singh and congress over bhagwa atankvad | प्रकाश जावड़ेकर ने किया दावा, MP में जीतेंगे 29 सीटें, भगवा आतंकवाद कांग्रेस और दिग्विजय का पाप

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (बाएं) राज्य की भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Highlightsमध्यप्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर 12 मई को मतदान होगा।भोपाल लोकसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मालेगाँव बम धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुकाबले में हैं।

हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद की कल्पना कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का पाप है. इस पास से उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी. जब वह हारेंगे तब एक सबक उन्हें मिलेगा. हिन्दू की तुलना सिमी जैसे आतंकी संगठन से की गई. दिग्विजय सिंह को क्या भोपाल की जनता माफ कर पाएगी. 

 यह बात केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.  जावड़ेकर ने कहा कि हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद की कल्पना कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का पाप है. इस पास से उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी. जब वह हारेंगे तब एक सबक उन्हें मिलेगा. जावड़ेकर ने बताया कि एक किताब के विमोचन में दिग्विजय सिंह गए थे, इस पुस्तक का टाईटल था 26/11 आरएसएस की साजिश. मुंबई पर कसाब और उसके साथी आतंकियों द्वारा किए गए हमले को संघ की साजिश इस पुस्तक में बताया गया. हिन्दू की तुलना सिमी जैसे आतंकी संगठन से की गई. हिन्दू आतंकवाद शब्द गढ़ने वाले ऐसे दिग्विजय सिंह को क्या भोपाल की जनता माफ कर पाएगी. 

मध्यप्रदेश में एक्सीडेंटल सरकार

जावड़ेकर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की एक्सीडेंटल सरकार है. क्योंकि सरकार बनाने को लेकर केवल तीन सीट का अंतर है. प्रदेश में वोट हमें उनसे ज्यादा मिले हैं जबकि सीटें उन्हें मिलीं.  जावड़ेकर ने कहा कि इस सरकार की दो माह तक तो एक्सीडेंटल सरकार के रूप में पहचान थी. लेकिन अब इसकी पहचान वादा खिलाफी की सरकार हो गई है. वादा खिलाफी में कर्ज माफी की इतनी चर्चा हुई मध्यप्रदेश में. राहुल गांधी ने एक कागज दिखाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाई का कर्ज माफ होने की बात कही, लेकिन स्वयं कर्जधारक ने आकर स्पष्ट किया है कि वह आयकर दाता हैं तो कर्ज माफ होने का सवाल ही नहीं. इस तरह से कांग्रेस मतलब झूठ-कांग्रेस मतलब लूट्य कांग्रेस की विशेषताएं हैं. बेरोजगारों से बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा भी पूरा नहीं किया. मध्यप्रदेश में पिछली बार भाजपा ने 27 सीट जीती थीं, इस बार हम सभी 29 सीट जीत रहे हैं. 

लोकसभा चुनाव में तीन मुद्दे

जावड़ेकर ने कहा कि इस बार जनता तीन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री के दावेदारों में नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी के अलावा और भी कई दावेदार हैं. स्वाभाविक रूप से देशवासी मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इस चुनाव का दूसरा प्रश्न है कि देश को कौन सुरक्षित रखेगा. इसका उत्तर भी साफ है. लोगों को एहसास और विश्वास है कि देश नरेन्द्र मोदी  के हाथों में सुरक्षित है. तीसरा प्रश्न कि देश को तरक्की कौन देगा. भारत 2014 में विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था थी, अब 6वीं अर्थ व्यवस्था हैं और चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. इसलिए सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व तीनों का प्रतीक मोदी बन गए, इसलिए विरोधी मोदी के पीछे पड़ गए हैं. इसलिए देश में मोदी की जबरदस्त लहर है. भाजपा इस बार अपने बलबूते पर 300 सीट जीतेंगे. जबकि राजग 350 सीटें जीतेगी. हम पूर्ण बहुमत से सरकार में वापसी करेंगे. 
 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019, Madhya Pradesh: Human Resource Development Minister of India Prakash Javadekar attacked Congress leader Digvijaya Singh over Bhagwa aatankwad (Saffron Terror).


Web Title: lok sabha elections 2019 prakash javadekar attacked digvijay singh and congress over bhagwa atankvad