लोकसभा चुनावः स्टार प्रचारक तो छह दर्जन से ज्यादा, असल में असरदार नजर आए छह सियासी सितारे!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: May 4, 2019 06:21 AM2019-05-04T06:21:12+5:302019-05-04T06:21:12+5:30

पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के नजरिए से देखें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही सक्रिय और असरदार रहे.

Lok Sabha Elections 2019: Only Six Star Campaigners out of 6 dozens leave Impact in Rajasthan | लोकसभा चुनावः स्टार प्रचारक तो छह दर्जन से ज्यादा, असल में असरदार नजर आए छह सियासी सितारे!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

कहने को तो कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही दलों में इस बार छह दर्जन से ज्यादा स्टार प्रचारक हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में तो महज छह स्टार प्रचारक ही असरदार नजर आ रहे हैं! एक तो राजस्थान में दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हुई, लिहाजा चुनाव प्रचार देर से शुरू हुआ, और दो- उसके बाद कई स्टार प्रचारक या तो खुद अपने चुनाव में लग गए या उन्हें किसी और क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी मिल गई, इसलिए राजस्थान के लिए समय ही नहीं निकाल पाए.

इधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान लोकसभा चुनावों के लिए जारी चालीस स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रकाश जावडेकर, अर्जुनराम मेघवाल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा सहित राज्य के कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे.

उधर, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, शत्रुघ्न सिन्हा, घनश्याम तिवाड़ी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश सह सचिव विवेक बंसल, राज बब्बर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई, रामेश्वर डूडी, रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, भंवर जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, मास्टर भंवर लाल, अश्क अली टाक, रमेश मीणा, हरीश चैधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, बीडी कल्ला, गिरिजा व्यास आदि के नाम शामिल थे.

लेकिन, पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के नजरिए से देखें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही सक्रिय और असरदार रहे.

वैसे, हेमा मालिनी, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे सितारों ने कुछ जगहों पर चुनाव प्रचार किया और भीड़ जुटाने में कामयाब भी रहे, लेकिन चर्चा में रहे- सनी देओल और गोविंदा, जिनके नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं थे. 

याद रहे, दोनों ही दलों में विभिन्न जिलों से कई स्टार प्रचारकों के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन उनकी तमन्ना अधूरी ही रह गई!

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Only Six Star Campaigners out of 6 dozens leave Impact in Rajasthan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.