लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का दूरदर्शन को नसीहत, कहा- किसी एक दल को खास तवज्जो देने से बचें

By भाषा | Published: April 10, 2019 04:10 AM2019-04-10T04:10:29+5:302019-04-10T04:10:29+5:30

Lok Sabha Elections 2019: Election Commission suggestion to DD, Said- Avoid any one party | लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का दूरदर्शन को नसीहत, कहा- किसी एक दल को खास तवज्जो देने से बचें

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग का दूरदर्शन को नसीहत, कहा- किसी एक दल को खास तवज्जो देने से बचें

चुनाव आयोग ने दूरदर्शन को नसीहत दी है कि वह किसी भी दल को खास तवज्जो देने अथवा असमान एयरटाइम कवरेज देने से परहेज करे। चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को कड़े शब्दे में पत्र लिखकर कहा,‘‘हम चाहते हैं कि आप (सचिव) डीडी न्यूज चैनल को किसी दल को खास तवज्जो देने अथवा किसी पार्टी के पक्ष में असमान एयरटाइम कवरेज देने से परहेज करने के निर्देश दें और सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियों की संतुलित कवरेज देने को कहें....।’’

आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को करीब एक घंटे तक दिखाने के लिए हाल ही में डीडी न्यूज को कारण बताओ नोटिस भेजा था। 

इससे पहले लोकसभा चुनावसे अचानक लॉन्च हुए नमो टीवी चैनल को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। नमो टीवी 24 घंटे का चैनल बताया जा रहा है जिस पर 31 मार्च से शुरू हुए प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों को दिखाया जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री की रैलियों का सीधा प्रसारण भी किया जाता है। 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने दूरदर्शन से भी जवाब मांगा है कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री का घंटे भर लंबा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्यों किया गया।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Election Commission suggestion to DD, Said- Avoid any one party