चुनाव आयोग ने इन दो मामलों में भी पीएम मोदी को दी क्लीनचिट, कुल आठ मामलों में राहत

By भाषा | Published: May 7, 2019 07:39 AM2019-05-07T07:39:21+5:302019-05-07T07:39:21+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग गयी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रोडशो निकाला और राजनीतिक टिप्पणी की।

Lok Sabha Elections 2019 Election Commission clean chit to PM Modi in two more cases | चुनाव आयोग ने इन दो मामलों में भी पीएम मोदी को दी क्लीनचिट, कुल आठ मामलों में राहत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने अब तक अपने इन दोनों फैसलों को सार्वजनिक नहीं किया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक आठ मामलों में क्लीनचिट दी।

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो और मामलों में क्लीनचिट दी है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने सोमवार(छह मई) को यह जानकारी दी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद में रोडशो किया। 

सूत्रों के अनुसार आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि पीएम मोदी ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने पीएण मोदी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में नौ अप्रैल को उनके द्वारा दिये गये भाषण के सिलसिले में भी पाक साफ करार दिया। चित्रदुर्ग में उन्होंने अपने चुनावी भाषण में नये मतदाताओं से अपना वोट बालाकोट हवाई हमले के नायकों को समर्पित करने का कथित रूप से आह्वान किया था। 

उसी दिन उन्होंने महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा में भी ऐसी ही अपील की थी। आयाोग ने इस मामले में भी उन्हें क्लीन चिट दी थी लेकिन चुनाव आयुक्तों में एक ने इस मामले में असहमति व्यक्त की थी। वैसे आयोग ने अब तक अपने इन दोनों फैसलों को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन इन दोनों फैसलों के साथ ही मोदी को अब तक आठ मामलों में क्लीनचिट मिल चुकी है। 

समझा जाता है कि गुजरात के निर्वाचन कार्यालय का मानना है कि प्रथम दृष्टया कोई उल्लंघन नहीं पाया गया। कांग्रेस यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग गयी थी कि मोदी ने वोट डालने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रोडशो निकाला और राजनीतिक टिप्पणी की। पहले चुनाव आयोग मोदी के छह भाषणों, शाह के दो भाषणों और कांग्रेस प्रमुख के एक भाषण को सही ठहरा चुका है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Election Commission clean chit to PM Modi in two more cases