लोकसभा चुनाव 2019: देश भर से अब तक 377 करोड़ कैश, 78 लाख लीटर शराब और 705 करोड़ के ड्रग्स जब्त

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2019 08:58 AM2019-04-04T08:58:34+5:302019-04-04T10:39:54+5:30

चुनाव आयोग ने जो रुपये जब्त किये हैं उसमें से सबसे अधिक 127.84 करोड़ रुपये तमिलनाडु से मिले हैं। वहीं, सबसे ज्यादा शराब करीब 19 लाख लीटर की बोतलें महाराष्ट्र से मिली हैं।

Lok Sabha Elections 2019 EC seized rs 377 Crore cash and liquor drugs precious metals | लोकसभा चुनाव 2019: देश भर से अब तक 377 करोड़ कैश, 78 लाख लीटर शराब और 705 करोड़ के ड्रग्स जब्त

चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि अब तक (3 अप्रैल) तक करीब 377.511 करोड़ रुपये, 157 करोड़ की शराब (78 लाख लीटर) सहित 705 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। साथ ही करीब 312 करोड़ रुपये के बहुमूल्य धातु जिसमें सोना भी शामिल है, को जब्त किया है।

चुनाव आयोग ने यह बात तब कही है जब लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण की वोटिंग में करीब एक हफ्ता रह गया है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। 


रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव आयोग ने जो रुपये जब्त किये हैं उसमें से सबसे अधिक 127.84 करोड़ रुपये तमिलनाडु से मिले हैं। वहीं, सबसे ज्यादा शराब करीब 19 लाख लीटर की बोतलें महाराष्ट्र से मिली हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान आता है। ड्रग्स के मामले में पंजाब सबसे ऊपर है। यहां से चुनाव आयोग ने करीब 116 करोड़ के ड्रग्स जब्त किये हैं। वहीं, बहुमूल्य धातु सबसे अधिक तमिलनाडु से जब्त हुए हैं।

इससे पहले 2014 में चुनाव आयोग ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 299.94 करोड़ रुपये कैश जब्त किये थे। हैरान करने वाली बात ये भी है कि कैश जब्त किये जाने के मामले में तमिलनाडु में ही इस बार 84 फीसदी का उछाल आया है। पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु से 15.56 करोड़ रुपये मिले थे जबकि इस बार ये 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। ऐसे ही महाराष्ट्र में करीब 31,000 लीटर शराब पिछली बार पकड़े गये थे।

हालांकि, पंजाब की कहानी अलग है। पिछली बार यहां लोकसभा चुनाव के दौरान 780 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स पकड़े गये थे। इस बार यह आंकड़ा फिलहाल तक सात गुणा (116 करोड़) कम है। वैसे, चुनाव आयोग लगातार सख्ती बरते हुए हैं और अभी वोटिंग शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले एक से डेढ़ महीने में यह तमाम आंकड़े और ऊपर जा सकते हैं।

बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण का जबकि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का वोट डाला जाना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

English summary :
Election Commission of India (EC) said on Wednesday that it has seized Rs 377.511 Crore cash, Rs 157 Crore worth liquor, Rs 705 Crore worth drugs & precious metals worth Rs 312 Crore till date. Polling for the first phase of Lok Sabha Elections 2019 will be done in seven phases and will start on April 11.


Web Title: Lok Sabha Elections 2019 EC seized rs 377 Crore cash and liquor drugs precious metals