कांग्रेस ने की ओडिशा के 2 लोकसभा, 9 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा, बेगुनिया विधानसभा सीट से जेबी पटनायक के बेटे को दिया टिकट

By भाषा | Published: April 3, 2019 03:32 PM2019-04-03T15:32:16+5:302019-04-03T15:32:16+5:30

Lok Sabha Elections 2019: Congress has fielded JB Patnaik's son from the Beguniya assembly seat, | कांग्रेस ने की ओडिशा के 2 लोकसभा, 9 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा, बेगुनिया विधानसभा सीट से जेबी पटनायक के बेटे को दिया टिकट

कांग्रेस ने की ओडिशा के 2 लोकसभा, 9 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा, बेगुनिया विधानसभा सीट से जेबी पटनायक के बेटे को दिया टिकट

Highlightsकांग्रेस अब तक राज्य की 21 लोकसभा सीट में से 17 के लिए तथा 147 विधानसभा सीटों में से 123 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पृथ्वी राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत जे बी पटनायक के पुत्र हैं।

कांग्रेस ने कटक लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो और बेगुनिया विधानसभा सीट से पृथ्वी बल्लभ पटनायक को मैदान में उतारा है। पृथ्वी राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत जे बी पटनायक के पुत्र हैं। पृथ्वी पहली बार मैदान में उतर रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार की रात ओडिशा की नौ विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में पंचानन कानूनगो और पटनायक के नाम शामिल हैं। कटक सीट पर पूर्व वित्त मंत्री कानूनगो का मुकाबला भाजपा के प्रकाश मिश्रा और बीजद के पांच बार से सांसद भतृहरि महताब से होगा।

मिश्रा अवकाशप्राप्त आईपीएस अधिकारी हैं। कांग्रेस ने जाजपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से मानस जेना को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला बीजद प्रत्याशी शर्मिष्ठा सेठी से होगा। कांग्रेस ने जाजपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार नंदा को मैदान में उतारा है वहीं कामख्यानगर से भवानी शंकर महापात्रा, पारादीप से अरिंदम सरखेल, पिपली से युधिष्ठिर सामंतराय को टिकट दिया है।

पार्टी द्वारा घोषित सूची के अनुसार मानस दास पटनायक को बालासोर से, स्मृति रेखा पाही को धर्मशाला से त्रिनाथ बेहेरा को हिंडोल से और बॉबी मोहंती को बारंबा से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अब तक राज्य की 21 लोकसभा सीट में से 17 के लिए तथा 147 विधानसभा सीटों में से 123 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress has fielded JB Patnaik's son from the Beguniya assembly seat,



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Odisha Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/odisha.