लाइव न्यूज़ :

गिरिराज सिंह का नवादा से कटा पत्ता, भाजपा ने बेगुसराय से दिया लोक सभा चुनाव का टिकट

By स्वाति सिंह | Updated: March 23, 2019 13:31 IST

बिहार में एनडीए नेताओं ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसके तहत जेडीयू को 17, बीजेपी को 17 और राम विलास पासवान की एलजोपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

Open in App
ठळक मुद्देगिरिराज सिंह इस सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर अपनी नाराजगी पहले ही खुलकर जाहिर कर चुके हैं। बिहार के नवादा सीट से एलजेपी के चंदन कुमार चुनाव लड़ेंगे।गिरिराज सिंह को बेगूसराय की सीट दी गई है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐलान के साथ ही नामों को लेकर चली आरही अटकलें भी साफ हो गई। बिहार के नवादा सीट से एलजेपी के चंदन कुमार चुनाव लड़ेंगे। जबकि, इस सीट से मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह को बेगूसराय की सीट दी गई है। 

गिरिराज सिंह इस सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर अपनी नाराजगी पहले ही खुलकर जाहिर कर चुके हैं। गिरिराज सिंह ने नवादा सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर एक बय़ान में कहा था, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।  

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट के एलजेपी के हिस्से में जाने से नाराजगी साफ कर चुके हैं। सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। उल्लेखनीय है कि गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे। बिहार में एनडीए द्वारा रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गयी है जिसके बाद से गिरिराज के बीजेपी को सीट साझा के तहत मिली बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है। 

देखिये, बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वाल्मिकी नगर- वैद्ननाथ महतो (जेडीयू)

पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल (बीजेपी)

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)

शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)

सीतामढ़ी- डॉक्टर वरुण कुमार (जेडीयू)

मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (जेडीयू)

सुपौल-दिनेश्वर कामत (जेडीयू)

अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)

किशनगंज-महमूद अशरफ (जेडीयू)

कटिहार-दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा (जेडीयू)

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)

वैशाली-वीणा देवी (एलजेपी)

गोपालगंज-डॉक्टर आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

सीवान-श्रीमती कविता सिंह (जेडीयू)

महाराजगंज-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी)

सारण-राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)

हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)

समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान (एलजेपी)

बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

खगड़िया- उम्मीदवार नहीं  (एलजेपी )

भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

बांका-गिरधारी यादव-(जेडीयू)

मुंगेर- राजीव ललन सिंह (जेडीयू)

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)

बक्सर-अश्निवनी चौबे (बीजेपी)

सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)

काराकाट-महाबली सिंह (जेडीयू)

जहानाबाद-चंद्रवेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू)

नवादा-चंद्र कुमार (एलजेपी)

जमुई-चिराग पासवान (एलजेपी)

उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

गया-विजय कुमार मांझी (जेडीयू)

बता दें कि बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावराष्ट्रीय रक्षा अकादमीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)गिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई?, 10 सर्कुलर रोड को लेकर सियासत, पिछले 20 साल रह रहे लालू यादव-राबड़ी देवी

भारतदेश के इतिहास में पहली बार वोट खरीद कर सीएम बने नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर ने कहा- 01 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये जमा

भारतराजनीति में कब आएंगे?, 50 वर्षीय नीतीश कुमार के बेटे निशांत मुस्कुराए और चले गए

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: विजय कुमार सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम, सम्राट चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट