लोकसभा चुनाव 2014: 28 करोड़ लोगों ने नहीं डाला था वोट, 17.2 करोड़ वोट पाकर बीजेपी ने किया था बहुमत पार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 7, 2019 07:40 AM2019-01-07T07:40:59+5:302019-01-07T07:40:59+5:30

भाजपा को मिले थे 17.2 करोड़ मत 2014 लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई भाजपा को 17.2 करोड़ वोट मिले थे, वहीं 10.7 करोड़ के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी.

Lok Sabha elections 2014: 28 crore people did not vote, BJP got 17.2 crore votes | लोकसभा चुनाव 2014: 28 करोड़ लोगों ने नहीं डाला था वोट, 17.2 करोड़ वोट पाकर बीजेपी ने किया था बहुमत पार

फाइल फोटो

18 वर्ष की उम्र पर पहुंचने के बाद हम सभी के ऊपर कई नई जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इनमें से कुछ परिवार, कुछ अपने और कुछ देश के लिए होती हैं. परिवार और अपनी जिम्मेदारियों के बोझ में कई बार लोग इतना दब जाते हैं कि वह देश के प्रति अपने सबसे बड़ी जिम्मेदारी या यूं कहें सबसे बड़े अधिकार को याद ही नहीं रख पाते है.

इन जिम्मेदारियों में एक है. वोट डालने के अधिकार की, जिसका कई लोग जानबूझकर इस्तेमाल नहीं करते. वोटर लिस्ट में नाम फिर भी नहीं डाला वोट वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे 28 करोड़ लोग थे, जिन्होंने वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था.

यह आंकड़ा हैरान करनेवाला इसलिए है क्योंकि विश्व के कई देशों के पास इतने वोटर तक नहीं हैं. अमेरिका में ही कुल 18.3 करोड़ (2016 के मुताबिक) रजिस्टर्ड मतदाता हैं. अगर पहले 20 लोकतांत्रिक देशों को मिलाकर देखा जाए तो उनके यहां रजिस्टर्ड वोटर की संख्या करीब 28 करोड़ होगी.

इस लिस्ट में जर्मनी, यूके, स्पेन, दक्षिण कोरिया जैसे देश भी शामिल हैं. भाजपा को मिले थे 17.2 करोड़ मत 2014 लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई भाजपा को 17.2 करोड़ वोट मिले थे, वहीं 10.7 करोड़ के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. ऐसे में देखा जाए तो वोट न डालनेवालों की पार्टी सबसे बड़ी हुई क्योंकि इनकी संख्या 28 करोड़ के करीब रही.

Web Title: Lok Sabha elections 2014: 28 crore people did not vote, BJP got 17.2 crore votes