लोकसभा चुनावः वोटर्स स्लिप के अलावा इन 11 विकल्पों से वोटर्स कर सकेंगे मतदान

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2019 05:15 AM2019-03-01T05:15:23+5:302019-03-01T10:08:24+5:30

हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में वोटर स्लिप को पहचान का आधार मानकर मतदान कराया गया था लेकिन इनके दुरुपयोग होने की आशंका को देखते हुए आयोग ने नए निर्देश जारी किए हैं। 

Lok Sabha Election: Voters Slip, voters can vote from these 11 other options | लोकसभा चुनावः वोटर्स स्लिप के अलावा इन 11 विकल्पों से वोटर्स कर सकेंगे मतदान

लोकसभा चुनावः वोटर्स स्लिप के अलावा इन 11 विकल्पों से वोटर्स कर सकेंगे मतदान

लोकसभा आम चुनाव-2019 में मतदाता केवल वोटर स्लिप के आधार पर मतदान नहीं कर सकेंगे। मतदान के लिए मतदाता को इपिक कार्ड (मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र) दिखाना होगा। इपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाने पर ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, इस बार के लोकसभा चुनाव में इपिक कार्ड के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य या केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, विधायकों, सांसदों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र या आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज को मतदान करते समय दिखाना जरूरी होगा। केवल मतदाता पर्ची के आधार पर कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में वोटर स्लिप को पहचान का आधार मानकर मतदान कराया गया था लेकिन इनके दुरुपयोग होने की आशंका को देखते हुए आयोग ने नए निर्देश जारी किए हैं। 

हालांकि इस बार भी वोटर स्लिप सभी मतदाताओं तक सुविधा के लिए पहुंचाई जाएगी, लेकिन केवल मतदाता पर्ची पहचान का वैद्य दस्तावेज नहीं होगी। गौरतलब है कि प्रदेश की ज्यादातर आबादी के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र और आधार कार्ड होने के कारण भी आयोग ने यह निर्णय लिया है।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: In Lok Sabha elections 2019, voters will not caste vote on the basis of voter slip, the voter also need to show the EPIC card (Electoral Photo ID Card). Without an Epic Card, voters will be able to vote only after showing any of the other 11 alternative documents during Lok Sabha Chunav 2019.


Web Title: Lok Sabha Election: Voters Slip, voters can vote from these 11 other options