लोकसभा चुनाव 2019: यूपी समेत इन 11 राज्यों से भी चुनाव लड़ेगी शिवपाल की पार्टी, उतारे उम्मीदवार

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2019 10:59 IST2019-03-25T10:52:56+5:302019-03-25T10:59:16+5:30

प्रसपा ने जम्मू-कश्मीर के अहम माने जाने वाली सीट अनंतनाग से सुरिंदर सिंह को उतारा है। इसके अलावा बिहार से तीन सीटो पर प्रसपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है।

lok sabha election shivpal yadav party to contest election from other states also including jammu kashmir | लोकसभा चुनाव 2019: यूपी समेत इन 11 राज्यों से भी चुनाव लड़ेगी शिवपाल की पार्टी, उतारे उम्मीदवार

शिवपाल यादव की पार्टी यूपी से बाहर भी लड़ेगी चुनाव (फाइल फोटो)

शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के बाहर भी किस्मत आजमाएगी। शिवपाल ने इसके लिए यूपी से बाहर 10 अन्य राज्यों में कुछ उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। शिवपाल की पार्टी प्रसपा ने रविवार को यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए 19 जबकि विधानसभा के लिए 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

प्रसपा ने उड़ीसा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए झाड़सुगडा से गंगादेई मरई और बृजरास नगर से सुभाष चंद्र बेहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए प्रसपा ने बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

प्रसपा ने कर्नाटक में बेंगलुरू दक्षिणी से रवि कुमार टी और चित्रदुर्गा से एस मिट्यानाईक को मैदान में उतारा है। वहीं, दिल्ली में पार्टी ने चांदनी चौक से गुलजार अहम को जबकि दक्षिण दिल्ली से राम बक्श यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जम्मू-कश्मीर और बिहार में भी प्रसपा के उम्मीदवार

प्रसपा ने जम्मू-कश्मीर के अहम माने जाने वाली सीट अनंतनाग से सुरिंदर सिंह को उतारा है। यहां से राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मैदान में हैं। इसके अलावा बिहार से तीन सीटो पर प्रसपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। बांका से कैलाश प्रसाद सिंह, नवादा से सुरेंद्र राजवंशी और गया से बबलू रविदास को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उड़ीसा में कालाहांडी से राधा कांता गाहिर जबकि बालासोर से सुभाष चंद्र यादव प्रसपा की ओर से मैदान में होंगे।

हरियाणा, मध्य प्रदेश पर भी नजर

प्रसपा ने यूपी के बागपत से चौधरी मोहम्मद मोहकम और गौतमबुद्ध नगर से जितेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। दमोह से भरत सिंह महदेला जबकि मण्डला से राधा मरकाम मैदान में होंगी। हरियाण के भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से सीमा यादव प्रसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

Web Title: lok sabha election shivpal yadav party to contest election from other states also including jammu kashmir