Lok Sabha Election Results: '2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार’, चुनावी रिजल्ट को लेकर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

By रुस्तम राणा | Updated: June 4, 2024 18:25 IST2024-06-04T18:17:28+5:302024-06-04T18:25:24+5:30

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, सत्ताधारी दल भाजपा ने एक व्यक्ति के चेहरे पर वोट मांगा। आज यह स्पष्ट हो गया है कि यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ है, यह उनकी नैतिक हार है।

‘Lok Sabha election results 2024 moral defeat for PM Narendra Modi’ says Mallikarjun Kharge | Lok Sabha Election Results: '2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार’, चुनावी रिजल्ट को लेकर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Lok Sabha Election Results: '2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार’, चुनावी रिजल्ट को लेकर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Lok Sabha Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार बताया। खड़गे ने कहा, "आज जो नतीजे आए वह जनता और लोकतंत्र की जीत है। हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है... इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, सत्ताधारी दल भाजपा ने एक व्यक्ति के चेहरे पर वोट मांगा। आज यह स्पष्ट हो गया है कि यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ है, यह उनकी नैतिक हार है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में मोदी जी ने जो झूठ फैलाया जनता ने उसे समझ लिया। राहुल गांधी की दोनों यात्राएं भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का हल ढूंढना ही हमारी कैंपेन का आधार बना।"आपको बता दें कि सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार को जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल मतगणना जारी है। लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत की सरकार गठन करने में नाकाम रहेगी। हालांकि उनके नेतृत्व वाले वाले एनडीए को करीब 291 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।

भाजपा के खाते में करीब 240 सीटें आ सकती हैं। सत्ताधारी भाजपा 67 सीटें जीत चुकी है और वह 173 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस को 233 सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं। अकेले कांग्रेस को 98 सीटें मिल सकती हैं। मुख्य विपक्षी दल अब तक 32 सीटें जीत चुकी है, जबकि वह 66 सीटों में आगे चल रही है। 
 

Web Title: ‘Lok Sabha election results 2024 moral defeat for PM Narendra Modi’ says Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे