लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, कहा- 'भारत एक है, यही संदेश देने केरल आया हूं'

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2019 02:01 PM2019-04-04T14:01:41+5:302019-04-04T15:20:33+5:30

राहुल गांधी गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे वायनाड पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थी।

lok sabha election rahul gandhi files nomination from wayanad says will not speak against cpm | लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, कहा- 'भारत एक है, यही संदेश देने केरल आया हूं'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से भरा नामांकननामांकन भरने के बाद राहुल ने प्रियंका गांधी सहित कांग्रेसी नेताओं के साथ किया रोड शोराहुल के रोड शो के दौरान हादसे में तीन पत्रकारों को लगी चोट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायानाड से गुरुवार को नामांकन भरने के बाद कहा कि वे यह संदेश देने के लिए यहां आये हैं कि पूरा भारत एक है। राहुल गांधी ने नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कहा, 'मैं केरल केवल यह संदेश देने आया हूं कि भारत एक है, फिर चाहे उत्तर हो, दक्षिण, पूरब या फिर पश्चिम, दक्षिण भारत में यह भावना है कि मोदी जी और आरएसएस जैसे काम कर रहे हैं, वह दक्षिण भारत की भाषा और संस्कृति पर प्रहार है।'

राहुल ने साथ ही कहा कि वह पूरे चुनावी कैंपेन में सीपीएम के खिलाफ कोई बात नहीं कहेंगे। राहुल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सीपीएम में मेरे भाई और बहन अब मेरे खिलाफ हमला करेंगे लेकिन मैं उनके खिलाफ या सीपीएम के खिलाफ पूरे कैंपेन में कोई बात नहीं कहने जा रहा हूं।'

वायनाड से राहुल ने भरा नामांकन

राहुल गांधी ने इससे पहले गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे वायनाड पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। नामांकन भरने के बाद राहुल ने वायनाड में एक रोड शो भी किया। केरल की सभी 20 सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान होना है। केरल में वामपंथी दलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने वायनाड सीट से पीपी सुनीर को टिकट दिया है। वायनाड सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली चुनाव लड़ेंगे। 

राहुल के रोड शो में हादसा

राहुल के रोड शो के दौरान एक हादसा भी हुआ जिसमें कुछ पत्रकार चोटिल हो गये। रिपोर्ट्स के अनुसार बैरिकेड टूटने से यह हादसा हुआ और तीन पत्रकार इसमें चोटिल हुए। राहुल गांधी ने इसके बाद खुद पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया। 


वहीं, राहुल के नामांकन भरने के बाद प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया और लिखा वायनाड के लोगों से उनके भाई के लिए वोट करने की अपील की। प्रियंका ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, 'मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और सबसे साहसी व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं। वायनाड इसका ख्याल रखना, वह आपको निराश नहीं करेगा।'

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Congress President Rahul Gandhi after filling the nomination from Kerala's Wayanad for the Lok Sabha Chunav 2019, on Thursday said that he has come here to give this message that the whole India is one.


Web Title: lok sabha election rahul gandhi files nomination from wayanad says will not speak against cpm