जया प्रदा के खिलाफ दर्ज करवाया गया केस, मायावती के खिलाफ की थी ये टिप्पणी   

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2019 09:40 AM2019-04-22T09:40:54+5:302019-04-22T09:42:47+5:30

जया प्रदा के खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दरअसल, जया प्रदा ने आजम खान के बयान के बाद कहा था, 'मायावती जी आपको एक बार सोचना चाहिए कि उनकी (आजम खान) एक्स-रे जैसी आखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी।'

Lok Sabha election: Non Cognizable Offence Information Report registered against BJP candidate Jaya Prada from Rampur | जया प्रदा के खिलाफ दर्ज करवाया गया केस, मायावती के खिलाफ की थी ये टिप्पणी   

जया प्रदा के खिलाफ दर्ज करवाया गया केस, मायावती के खिलाफ की थी ये टिप्पणी   

समाजवादी पार्टी (एसपी) से उम्मीदवार आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद जया प्रदा ने मायावती से कहा था कि उन्हें आजम खान के बारे में एक बार सोचना चाहिए कि उनकी आंखें उनके (मायावती) ऊपर कहां-कहां देखेंगी। जया प्रदा की इस टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। 
   
समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, जया प्रदा के खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दरअसल, जया प्रदा ने आजम खान के बयान के बाद कहा था, 'मायावती जी आपको एक बार सोचना चाहिए कि उनकी (आजम खान) एक्स-रे जैसी आखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी।'



आपको बता दें कि आजम खान ने एक चुनावी सभा में जया प्रदा को लेकर कहा था, 'मैं उन्हें (जया प्रदा) को रामपुर लेकर आया था। आप इस बात के गवाह है कि मैंने किसी को भी उनका शरीर छूने नहीं दिया। उनका असली चेहरा पहचानने में आपको 17 साल लगे लेकिन मैं केवल 17 दिन में जान गया कि वह अंडर*** खाकी रंग का पहनती हैं।' हलांकि, बाद में विवाद बढ़ने के बाद आजम ने सफाई दी कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आजम और जया प्रदा के आपसी रिश्ते पिछले कुछ वर्षों में बेहद तल्ख रहे हैं। आजम खान हालांकि साल 2004 में जया प्रदा के पक्ष में थे। माना जाता है कि उन्होंने ही जया प्रदा को तब रामपुर से सपा का टिकट दिलवाया था। इसके बाद समीकरण बदलते चले गये और 2009 के बाद से दोनों के बीच कई मौकों पर जुबानी जंग और तनातनी देखी जाती रही है। 

जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से समाजवादी पार्टी की ओर से सासंद रही हैं। बाद में 2010 में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। जया प्रदा पिछले ही महीने बीजेपी से जुड़ी हैं।

Web Title: Lok Sabha election: Non Cognizable Offence Information Report registered against BJP candidate Jaya Prada from Rampur