लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः गुजरात में परिवर्तन या फिर BJP की बरकरार रहेगी धाक, यहां इस बार ये मुद्दे रहे हावी

By महेश खरे | Updated: April 23, 2019 07:46 IST

लोकसभा चुनावः गुजरात में भाजपा ने इस चुनाव में 6 महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक गीता पटेल को अहमदाबाद से मैदान में उतारा है. सियासी पार्टियों ने करोड़पतियों को टिकट देने में तरजीह दी. भाजपा, कांग्रेस के 52 में से मात्र 5 प्रत्याशी ही करोड़पति नहीं हैं.

Open in App

सत्रहवीं लोकसभा के लिए गुजरात से 26 चेहरों को चुनने का समय आ गया. मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान में गुजरात के 44745125 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गुजरात में 21488437 महिलाएं और 23256688 पुरुष मतदाता हैं. गांधीनगर सीट से भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, अमरेली से विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी समेत वोटर अपने अपने क्षेत्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी, तुषार चौधरी, सी. आर. पाटिल, दर्शना जरदोश, गीता पटेल सहित चुनाव मैदान में डटे 370 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.गुजरात में भाजपा ने इस चुनाव में 6 महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक गीता पटेल को अहमदाबाद से मैदान में उतारा है. सियासी पार्टियों ने करोड़पतियों को टिकट देने में तरजीह दी. भाजपा, कांग्रेस के 52 में से मात्र 5 प्रत्याशी ही करोड़पति नहीं हैं.पिछले चुनावों के मतदान के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो भारी मतदान सत्तारूढ़ दल के लिए नुकसानदायक रहा है. विधानसभा चुनाव में 63.6% मतदान हुआ था. इसमें विपक्षी कांग्रेस की सीटें बढ़ गई थीं. वहीं 2009 में 47.9% वोट पड़े थे तब भाजपा को 15 और कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. इसलिए भाजपा ने अपने बूथ प्रबंधन में पहले 4 घंटे में अपने समर्थकों के वोट डलवाने की रणनीति बनाई है.गुजरात के गांवों में इस बार महंगाई, पानी, फसल की बर्बादी और बेरोजगारी जैसे मुद्दे प्रभावी हैं. जबकि शहरी क्षेत्र में राष्ट्रवाद के मुद्दे ने मतदाता को अधिक प्रभावित किया है. गांव में 57% जबकि शहरों में 43% वोटर हैं. चुनाव के दौरान प्रमुख सियासी दलों कांग्रेस और भाजपा में आयाराम-गयाराम खूब चला. करीब 3 सप्ताह चले चुनाव प्रचार में गुजरात के नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजनाथ सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, नवजोत सिंह सिद्धू समेत दोनों दलों के कई सितारों ने वोटरों को लुभाने के लिए दौरे किए.प्रचार में नहीं दिखे लालकृष्ण आडवाणी इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनावी दृश्य से नदारद रहे. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने आडवाणी के बहाने बुजुर्ग नेताओं के साथ सलूक का मुद्दा उठाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की. राकांपा नेता शंकरसिंह वाघेला भी चुनाव में पूर्व की भांति सक्रिया नहीं रहे. राकांपा ने पहले सभी 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करके कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन माड़ 3 प्रत्याशी ही खड़े किए. सपा और बसपा ने भी केवल अपनी उपस्थिति दर्शाने का ही प्रयास किया.

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)गुजरातअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण