Lok Sabha Election: चौथे चरण का मतदान समाप्त, जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत पड़े वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2019 18:44 IST2019-04-29T07:14:09+5:302019-04-29T18:44:28+5:30

Lok Sabha Elections 2019 Polling Live News Updates: इस चरण में जिन 72 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की 8, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है।

lok sabha election 4th phase polling live update, highlights, breaking news in 71 seats in 9 states, chauthe charan chunav ki taaza khabar | Lok Sabha Election: चौथे चरण का मतदान समाप्त, जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत पड़े वोट

Lok Sabha Election: चौथे चरण का मतदान समाप्त, जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत पड़े वोट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों के 72 संसदीय क्षेत्रों से 971 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की 8, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है।

 सत्तारूढ़ भाजपा एवं उसके सहयोगियों के लिए इस चरण में चुनाव में बहुत कुछ दांव पर है, क्योंकि वर्ष 2014 में उसे इन 72 में से 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस.एस. अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो की साख दांव पर लगी है वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अधीर रंजन चौधरी भी ताल ठोंक रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2019 Polling Live News Updates in Hindi:-

लोकसभा चुनावः चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 50.6 फीसदी मतदान का अनुमान।

चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में 3 बजे कुल 49.53 फीसदी मतदान हुए हैं।

चौथे चरण की 72 सीटों के लिए दोपहर 2 बजे तक के आंकड़े

देश में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक औसत 38 प्रतिशत मतदान हुआ है। नीचे देखें राज्यवार वोटिंग के ताजा आकंड़ेः-

- मुंबईः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ गांधी नगर के पोलिंग बूथ में मतदान किया। गीतकार जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने ने भी डाला वोट।

चौथे चरण के मतदान के लिए 11 बजे तक के आंकड़ेः

- झारखंड में करीब 29 फीसदी मतदान, राजस्थान में करीब 22 फीसदी और बिहार में करीब 17 फीसदी मतदान की खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को सुबह शुरूआती चार घंटे में 21 . 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

- चौथे चरण की 72 सीटों के लिए सुबह 9 बजे तक करीब 10.7 प्रतिशत मतदान की खबर आ रही है।

- पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बूथ 222 और 226 पर मतदान का लोगों ने बहिष्कार किया है। पोलिंग बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती नहीं होने की वजह से लोग नाराज थे। नाराज लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद मतदान सस्पेंड कर दिया गया।

- कन्नौज में कई जगह ईवीएम में खराबी

कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ विधानसभा में 9 बूथों (बूथ संख्या- 58, 86, 87, 88, 396,107, 116, 107, 116) पर, बिधूना विधानसभा में 5 बूथों (बूथ संख्या- 63,34,35,375,329) पर, सदर विधानसभा में 2 बूथों (बूथ संख्या-250, 251) पर और तिर्वा विधानसभा में 9 बूथों (बूथों संख्या-139,158,325,218,216,449,460,307,342) पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ।

- गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन ने गोरेगांव में अपना वोट डाला।

- राजस्थानः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट

- मुंबई में अनिल अंबानी ने अपना वोट डाला

- बिहार में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने लखीसराय जिले के बड़हिया में अपना वोट डाला 

- चौथे चरण के लिए सभी 71 सीटों पर मतदान शुरू

राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानी कल से होगी। साल 2014 में इन दोनों राज्यों की कुल 54 सीटों में से 52 पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले साल इन दोनों राज्यों की सत्ता में वापसी कर कांग्रेस ने अपनी स्थिति 2014 के मुकाबले काफी मजबूत कर ली है। लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होगा।

English summary :
In the fourth phase of Lok Sabha elections, 943 candidates from 71 parliamentary constituencies in nine states have been trying their luck. For the fourth phase, voting will take place from 7 am to 6 pm on 29 April. According to the report, in the fourth phase, the presence of female candidates is more than the last three phases.


Web Title: lok sabha election 4th phase polling live update, highlights, breaking news in 71 seats in 9 states, chauthe charan chunav ki taaza khabar