जयपुर और जयपुर ग्रामीण सीट पर इन उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, यहां लिस्ट में देखें कौन-कौन है मैदान में

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 09:26 AM2019-04-23T09:26:41+5:302019-04-23T09:26:41+5:30

राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

lok sabha election 2019: These candidates withdrew their names in Jaipur and Jaipur rural parliament seat | जयपुर और जयपुर ग्रामीण सीट पर इन उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, यहां लिस्ट में देखें कौन-कौन है मैदान में

Demo Pic

लोकसभा चुनाव 2019 के राजस्थान में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है और पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। इस दौरान जयपुर लोकसभा क्षेत्र से 5 और जयपुर ग्रामीण से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब लोकसभा क्षेत्र जयपुर में 24 और जयपुर ग्रामीण मे 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बता दें, प्रदेश में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

जयपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार

उमराव सालोदिया- बीएसपी 
ज्योति खण्डेलवाल- कांग्रेस 
राम चरण बोहरा- बीजेपी
कुलदीप सिंह- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)) 
कैलाश चन्द जगरवाल- आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया 
भंवर लाल जोशी- राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी
आर.एस. मीणा कल्कि- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 
संजय गर्ग- स्वर्ण भारत पार्टी 
पी. त्रिलोक तिवाड़ी- राष्ट्रीय समता विकास पार्टी 
कमल भार्गव- निर्दलीय 
पंकज पटेल- निर्दलीय 
प्रशान्त सैनी -निर्दलीय 
बबीता वाधवानी- निर्दलीय 
मनोज कुमार जोशी- निर्दलीय 
याकूब खान- निर्दलीय 
योगेश शर्मा- निर्दलीय
राम चरण जोशी- निर्दलीय 
राम जानकी स्वामी- निर्दलीय 
रामलाल धानका- निर्दलीय 
विनय कुमार वर्मा- निर्दलीय 
विरद सिंगला- निर्दलीय 
शरद चन्द जैन- निर्दलीय 
शोभाल सिंह- निर्दलीय 
हरिपाल बैरवा- निर्दलीय

जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सीट पर उम्मीदवार

कृष्णा पूनियां- कांग्रेस 
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़- भारतीय जनता पार्टी 
विरेन्द्र सिंह विधुड़ी- बीएसपी 
राजेन्द्र कुमार- आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया 
राम निवास- भारत रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) 
बनवारी लाल- निर्दलीय 
राम सिंह कसाना- निर्दलीय 
विनोद शर्मा- निर्दलीय

इन उम्मीदवारों ने वापस लिये नाम 

जयपुर लोकसभा सीट से शंकर सैनी, रफीक, आबिद अहमद, सोमेश भटनागर और अलीमुदीन ने नाम वापस लिया है। वहीं, जयपुर ग्रामीण सीट से राजकुमार परिहार, प्रदीप कुमार यादव और शैली सोमेश ने नाम वापस लिया है।

Web Title: lok sabha election 2019: These candidates withdrew their names in Jaipur and Jaipur rural parliament seat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.