लोकसभा चुनाव: बिहार में छठे चरण के लिए आज शाम थमा चुनाव प्रचार,जानिए कौन सी हैं 'हॉट सीटें'
By एस पी सिन्हा | Updated: May 10, 2019 18:10 IST2019-05-10T18:10:26+5:302019-05-10T18:10:26+5:30
इस चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन सभी क्षेत्रों में 18 से 23 वर्ष आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या में 2014 की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है.

लोकसभा चुनाव: बिहार में छठे चरण के लिए आज शाम थमा चुनाव प्रचार,जानिए कौन सी हैं 'हॉट सीटें'
बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन दोनों पक्षों ने प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी. छठे चरण में रविवार (12 मई) को बिहार के 8 लोकसभा क्षेत्रों वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में मतदान होना है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, अभिनेत्री नगमा इन क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. राज्य में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता बड़ी भूमिका निभायेंगे.
18 से 23 वर्ष आयुवर्ग के युवा मतदाताओं में बढ़ोत्तरी
इस चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन सभी क्षेत्रों में 18 से 23 वर्ष आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या में 2014 की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है. हर लोकसभा क्षेत्र में यह बढ़ोत्तरी आठ से दस फीसदी की है. इस चरण में कुल युवा मतदाता की संख्या 14 लाख 45 हजार 156 है.
महागठबंधन और राजग के बीच महामुकाबला
वहीं, पांचवें चरण के चुनाव में 7 लाख 53 हजार 192 युवा मतदाता थे. वहीण, बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस चरण में 1.38 करोड से ज्यादा मतदाता 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पूर्वी चंपारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. छठे चरण के मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला विपक्षी दलों के महागठबंधन और राजग के बीच माना जा रहा है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में छोटे दलों के प्रत्याशी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल नजर आ रहे हैं.