राहुल गांधी का अमेठी की जनता के नाम खत, बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री लगाने वाली पार्टी

By विनीत कुमार | Published: May 3, 2019 01:56 PM2019-05-03T13:56:00+5:302019-05-03T14:07:03+5:30

राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में हैं। वायनाड में वोटिंग पहले ही हो चुकी है।

lok sabha election 2019 rahul gandhi letter to people of amethi attacks bjp | राहुल गांधी का अमेठी की जनता के नाम खत, बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री लगाने वाली पार्टी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेठी में 6 मई को होने वाली वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने लिखा खतकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साल 2004 से रहे हैं अमेठी से सांसद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव-2019 के तहत 6 मई को होने वाली वोटिंग से पहले अमेठी के जनता के नाम खत लिखकर अपने लिये वोट मांगा। साथ ही इस चिट्ठी के जरिये राहुल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और उसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी बताया। राहुल गांधी यहां से 2004 से सांसद हैं हालांकि इस बार उन्हें बीजेपी की अमेठी से उम्मीदवार स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

राहुल ने इस चिट्ठी में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कांग्रेस जहां देश के किसान नौजवान, गरीब, महिलाओं, छोटे दुकानदारों के लिए काम करती है वहीं, दूसरी ओर बीजेपी का मकसद 15-20 उद्योगपतियों को सरकार का मालिक बना देना है। कांग्रेस के सिस्टम का मालिक जनता है जबकि बीजेपी के सिस्टम में मालिक अनिल अंबानी हैं।'

राहुल ने साथ ही कहा, 'पूरा देश बीजेपी के 5 साल के अन्याय के खिलाफ, न्याय के साथ खड़ा है। भाजपा के लोग यहां चुनाव के दौरान झूठ की फैक्ट्री लगा देते हैं और पैसे के नदिया बहाते हैं लेकिन बीजेपी वाले शायद नहीं जानते कि अमेठी की ताकत उसकी सच्चाई, स्वाभिमान और सादगी है।' 

बता दें कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में हैं। वायनाड में वोटिंग पहले ही हो चुकी है। अमेठी पर सभी की नजरें हैं और प्रियंका गांधी भी यहां पिछले कुछ दिनों से काफी सक्रिय रही हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 rahul gandhi letter to people of amethi attacks bjp