लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में प्रणब मुखर्जी अपने बेटे को लेकर चिंतित, जंगीपुर सीट पर मदद के लिए पहुंचे कोलकाता

By हरीश गुप्ता | Updated: April 17, 2019 12:43 IST

कांग्रेस पश्चिम बंगाल में माकपा या तृणमूल कांग्रेस के साथ समझौते के मूड में नहीं है. उसका आकलन है कि यह अपने दम पर कम से कम चार सीटें जीत लेगी।

Open in App
ठळक मुद्देमकपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने के लेकर चिंतित प्रणब मुखर्जीपश्चिम बंगाल के जंगीपुर में चौरतरफा मुकाबला अभिजीत मुखर्जी के लिए परेशान करने वालाप्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बनने से पहले लोकसभा में जंगीपुर सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के बीच चौतरफा मुकाबले से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चिंतित हैं. अपने बेटे अभिजीत मुखर्जी के राजनीतिक भविष्य को लेकर बेहद चिंतित प्रणब समस्याओं को सुलझाने के लिए खुद कोलकाता पहुंच गए हैं. माकपा का कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन नहीं होने से पूर्व राष्ट्रपति परेशान थे. 

दरअसल, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत पहले की टूट गई थी. माकपा के साथ किसी भी गठबंधन की उम्मीद भी विफल हो गई थी. जंगीपुर में चौतरफा मुकाबला अभिजीत मुखर्जी के लिए राजनीतिक आपदा सरीखा हो सकता है जिन्होंने 2014 में बेहद कम मतों के अंतर से यह सीट जीती थी. अभिजीत ने 3.78 लाख वोट हासिल किए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन को 3.69 लाख वोट मिले थे. 

तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार एस. के. नुरुल इस्लाम को 2.07 लाख वोट जबकि भाजपा के समर्थत घोषाल को 96657 वोट मिले. इस प्रकार 2014 में भी अभिजीत मुखर्जी मुश्किल में थे, लेकिन अधिकतर पार्टियां चाहती थीं कि वह अपने पिता के राजनीतिक प्रभाव से जीत दर्ज करें जो राष्ट्रपति बने थे. इस बार राजनीतिक परिदृश्य बिल्कुल बदल गया है. इसका कारण यह है कि इस बार राजनीतिक दलों के लिए प्रत्येक सीट महत्वपूर्ण है. 

प्रणब मुखर्जी के लिए नरम रुख रखने के बावजूद न तो भाजपा और न ही तृणमूल कांग्रेस अभिजीत के प्रति त्याग करने के मूड में है. तृणमूल कांग्रेस ने नए चेहरे के रूप में खलीलुर रहमान पर दांव आजमाया है ताकि कांग्रेस का मुस्लिम वोट काटा जा सके. माकपा ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि यदि वह रायगंज में उनके मौजूदा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के खिलाफ अपने प्रत्याशी को वापस नहीं लेती है, तो जंगगीर में अपने प्रत्याशी को उतारेगी. 

कांग्रेस को भी अब प्रेम नहीं 

कांग्रेस पश्चिम बंगाल में माकपा या तृणमूल कांग्रेस के साथ समझौते के मूड में नहीं है. उसका आकलन है कि यह अपने दम पर कम से कम चार सीटें जीत लेगी जबकि समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन में भी उसे कुछ हासिल नहीं होगा. दूसरी बात यह है कि कांग्रेस का अब प्रणब मुखर्जी के साथ कोई प्रेम नहीं है. वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गलबहिया कर रहे प्रणब मुखर्जी के साथ और चलने को तैयार नहीं है. 

माकपा ने 38 उम्मीदवारों की घोषणा की 

माकपा ने अब तक 38 उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि गठबंधन की बातचीत विफल होने पर जल्द ही चार सीटों की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस ने 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें दो सीटें ऐसी हैं जहां से 2014 में माकपा ने जीत दर्ज की थी. प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पहले लोकसभा में जंगीपुर सीट का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन अब अभिजीत मुखर्जी पर अनिश्चितता ने उन्हें चिंता में डाल दिया है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावप्रणब मुख़र्जीममता बनर्जीकांग्रेसजंगीपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें