लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने मिशेल और क्वात्रोच्चि जैसे 'मामाओं' के लिए देश को दांव पर लगा दिया: पीएम मोदी

By भाषा | Updated: March 30, 2019 20:48 IST

विपक्षी कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि असम में जहां आजादी के बाद कई दशक तक सिर्फ 40 प्रतिशत घरों में बिजली और गैस कनेक्शन था, वहां अब लगभग हर घर में बिजली और रसोई गैस है।

Open in App
ठळक मुद्देअसम की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर साधा निशानाकांग्रेस की नीतियों के चलते असम और पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा है: पीएम मोदीकांग्रेस के लिए सभी मामा जैसे मिशेल और क्वात्रोच्चि देश से बड़े हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की नीतियों के चलते असम और शेष पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चौकीदार के रूप में वह इस मुद्दे का हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनसंघ और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कद्दावर नेता थे, जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी।

पीएम ने असम के गोहपुर में दो चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा ही असम के लोगों को छला है और यदि सरदार (वल्लभभाई) पटेल और (असम के प्रथम मुख्यमंत्री) गोपीनाथ बारदोलोई ने विभाजन के समय मजबूत रुख नहीं अख्तियार किया होता तो असम की पहचान वैसी नहीं रहती जैसा कि आज है।' 

मोदी ने 1962 के चीन के आक्रमण का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ तेजपुर और सशस्त्र बलों की बदौलत राज्य बच पाया। उन्होंने कहा, 'यह ‘चौकीदार’ घुसपैठ, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए तथा राज्य के लोगों की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।' 

मोदी ने विपक्षी गठबंधन को महामिलावट करार दिया। उन्होंने अहोम कमांडर लचित बारफुकन के इस ऐतिहासिक उद्धरण का जिक्र किया कि मामा या चाचा राष्ट्र से बड़े नहीं हैं। मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी मामा देश से बड़े हैं, जैसा कि यह मिशेल मामा (वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में गिरफ्तार क्रश्चिचियन मिशेल), क्वात्रोच्चि मामा (बोफोर्स घोटाले से संबद्ध बिचौलिया ओतावियो क्वात्रोच्चि) आदि से जाहिर होता है जिनके लिए उन्होंने राष्ट्र को दांव पर लगा दिया।

उन्होंने कहा, 'आपने इस चौकीदार पर स्नेह बरसाया है। आपने इससे पहले असम से एक प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) भेजा था जो अब लोगों को याद तक नहीं हैं।' 

मोदी ने इससे पहले मोरन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग भाजपा सरकार से खुश हैं लेकिन कांग्रेस और आतंकवादी काफी चिंतित हैं। पहली बार सरकार आतंकवादियों के घर में घुसी और उन पर हमला किया। लेकिन इससे सिर्फ दो तबका खुश नहीं है - वह कांग्रेस का परिवार और आतंकियों का दरबार है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार असम समझौता के प्रति प्रतिबद्ध है। असम समझौता में मार्च 1971 के बाद असम में आने वाले सभी अवैध प्रवासियों को वहां से बाहर करने का प्रावधान है, चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित क्यों ना हों।

मोदी ने कहा, 'हमलोग असम के लोगों, उसकी संस्कृति और हितों की सुरक्षा के लिये प्रयास कर रहे हैं। राजग छह समुदायों - टाई अहोम, मोटक, मोरन, शुटिया, कुशराजवंशी और साहजन गोष्‍ठी (टी-ट्राइब्स) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।' 

विपक्षी कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि असम में जहां आजादी के बाद कई दशक तक सिर्फ 40 प्रतिशत घरों में बिजली और गैस कनेक्शन था, वहां अब लगभग हर घर में बिजली और रसोई गैस है। चाय बगानों में काम करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'सिर्फ एक ‘चायवाला’ ही अपने साथी ‘चायवालों’ का दर्द समझ सकता है।' प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू करने से पहले मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी। असम में सभी 14 लोकसभा सीटों के लिये मतदान तीन चरणों में 11, 18, 23 अप्रैल को होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश