बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छा: पीएम मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 6, 2019 08:34 PM2019-05-06T20:34:36+5:302019-05-06T20:34:36+5:30

उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान चेहरे पर कोई भाव लाये बिना कहा, ‘‘उनके शरीर का गठन अच्छा है। मैं चाहती हूं कि यह और बेहतर हो जाए। मुझे प्रसन्नता होगी कि अगर 56 इंच 112 इंच हो जाए। मैं चाहती हूं कि सभी लोगों की सेहत अच्छी हो जाए।

lok sabha election 2019 Modi slams 'speedbreaker Didi' for West Bengal's plight, Mamata warns of 'voter strike' | बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छा: पीएम मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे तीखा हमला किया बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने।

Highlightsवे कुल्हड़ में चाय पेश नहीं कर रहे हैं। उनका संदर्भ मोदी के खुद को ‘‘चायवाला’’ बताने को लेकर था। बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी के लिए कोई खुलकर नहीं बोलता क्योंकि उन्हें सीबीाआई और आयकर छापों का डर होता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे तीखा हमला करने वाले में शुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए क्योंकि वह चाहती हैं कि सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो।

उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान चेहरे पर कोई भाव लाये बिना कहा, ‘‘उनके शरीर का गठन अच्छा है। मैं चाहती हूं कि यह और बेहतर हो जाए। मुझे प्रसन्नता होगी कि अगर 56 इंच 112 इंच हो जाए। मैं चाहती हूं कि सभी लोगों की सेहत अच्छी हो जाए।

अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को न बख्शने के लिए मशहूर बनर्जी कहा, ‘‘लेकिन वह इतने पर्याप्त चालाक हैं कि जानते हैं कि चाय पीने के लिए उसे बार बार उबालना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। वे कुल्हड़ में चाय पेश नहीं कर रहे हैं। उनका संदर्भ मोदी के खुद को ‘‘चायवाला’’ बताने को लेकर था।

वह विष्णुपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने चायवाला होना त्याग दिया और चौकीदार बन गए।’’ बनर्जी ने अपनी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष होने पर जोर देते हुये कहा कि टीएमसी का आशय टी से टेंम्पल (मंदिर), एम से मॉस्क (मस्जिद) और सी से चर्च(गिरजाघर) है।

इससे पहले मोदी ने ममता पर हमला बोलते हुये कहा था कि बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल को तिहरी टी- तृणमूल, तोलाबाजी (संगठन भयादोहन) और टैक्स के रूप में जाना जाता है। बनर्जी ने कहा कि टीएमसी को तोलाबाजी कहने से पहले प्रधानमंत्री को लोगों को यह बताना चाहिये कि ‘‘उन्होंने नोटबंदी से कितना कमाया।’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी के लिए कोई खुलकर नहीं बोलता क्योंकि उन्हें सीबीाआई और आयकर छापों का डर होता है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Modi slams 'speedbreaker Didi' for West Bengal's plight, Mamata warns of 'voter strike'



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.