ठळक मुद्देराहुल गांधी बाराबंकी में रैली कर रहे थे.मायावती और अखिलेश यादव पर कांग्रेस अध्यक्ष का यह पहला सीधा हमला है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती और अखिलेश का नियंत्रण नरेन्द्र मोदी के हाथ में है. पीएम इन पर दबाव डाल सकते हैं लेकिन मुझ पर नहीं डाल सकते.
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
राहुल गांधी का यह सपा-बसपा पर पहला हमला है. इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाते रहे हैं. मायावती ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को अहंकारी बताया था.