लाइव न्यूज़ :

जेल में रहकर भी चुनाव में सक्रिय हैं लालू प्रसाद यादव, ऐसे ले रहे हैं सोशल मीडिया का सहारा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2019 15:01 IST

जेल में रहने के कारण लालू यादव सोशल मीडिया का ज्यादा फायदा उठा रहे हैं. मोबाइल पर सक्रिय करोड़ों वोटरों तक लालू का संदेश आसानी से पहुंच जा रहा है. कुछ दिन पहले लालू के जेल से फोन करने का मामला भी उठा था.

Open in App
ठळक मुद्दे ट्विटर पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से किसी को अपना एकाउंट संचालित करने की इजाजत दे सकता है. कई बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल एवं फेसबुक संचालित करने की जिम्मेवारी प्रोफेशनल टीम संभालती है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाला मामले में जेल में कैद हों, लेकिन इसके बावजूद उनकी राजनीतिक सक्रियता फेसबुक और ट्वीटर के जरिये जारी है। अर्थात जेल में रहने के बावजूद वह अपना जलवा इस चुनाव में दिखाते रहे हैं. लालू यादव जेल में रहकर भी रोज फेसबुक और ट्वीटर के जरिए, समर्थकों से बात और विरोधियों पर वार कर रहे हैं. वहीं, आखिरी दौर में वह और कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं.

जानकारों के अनुसार महागठबंधन की राजनीति अभी सोशल मीडिया के सहारे चल रही है. जेल अस्पताल से लालू ही नहीं, बल्कि बाहर रहते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधायक तेजप्रताप भी अपनी बात आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का जमकर सहारा ले रहे हैं. अभी हाल हीं में लालू यादव ने जेल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र भी फेसबुक और ट्वीटर के जरिये शेयर किया था.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- जेल से कैसे लिखी जा रही है चिट्ठी

इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपत्ति जताते हुए कहा था कि जेल से भी लोग कैसे चिट्ठी लिख रहे हैं, यह उनके समझ से परे की बात है. जबकि ऐसा कानून नही है. वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जेल से सियासी खत लिखने को गैरकानूनी बताया है. नीरज के अनुसार बिहार जेल मैनुअल की धारा 999 के मुताबिक, कोई भी कैदी जेल से सिर्फ पारिवारिक पत्राचार ही कर सकता है. सियासी खत नहीं लिख सकता. नीरज ने निर्वाचन आयोग से भी लालू की शिकायत की है.

सुशील मोदी ने निर्वाचन आयोग से लालू के ट्वीट को लेकर की थी शिकायत 

इसके पहले उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी निर्वाचन आयोग से जेल में रहते हुए लालू के ट्वीट करने की शिकायत की थी. मोदी ने लालू पर सोशल मीडिया के जरिए चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. आयोग से पूछा था कि क्या किसी सजायाफ्ता कैदी को स्मार्टफोन, लैपटॉप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं दी जानी चाहिए? लालू से सप्ताह में सिर्फ एक दिन मुलाकात की अनुमति है तो प्रतिदिन उनके विचारों को ट्विटर हैंडल चलाने वाले व्यक्ति तक कौन पहुंचा रहा है? हालांकि निर्वाचन आयोग ने इसे कार्रवाई लायक मानने से इनकार कर दिया था. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपने विश्वस्त के जरिए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करा सकता है. जेल से भी संदेश बाहर भेजवा सकता है, बशर्ते कि आपत्तिजनक बातें नहीं हो. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले पर जांच की जा सकती है. 

जानकारों की अगर मानें तो कई बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल एवं फेसबुक संचालित करने की जिम्मेवारी प्रोफेशनल टीम संभालती है. ऐसे में जेल में रहने के कारण लालू यादव सोशल मीडिया का ज्यादा फायदा उठा रहे हैं. मोबाइल पर सक्रिय करोड़ों वोटरों तक लालू का संदेश आसानी से पहुंच जा रहा है. कुछ दिन पहले लालू के जेल से फोन करने का मामला भी उठा था.

जदयू ने आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया था. लेकिन नियमों का हवाला देते हुए कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. वहीं, ट्विटर पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से किसी को अपना एकाउंट संचालित करने की इजाजत दे सकता है. इसी का फायदा उठाते हुए वरिष्ठ नेता अपने करीबियों के जरिए ट्विटर पर लगातार चहकते रहते हैं. इसतरह से लालू भले हीं जेल में हों लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह मतदाताओं तक पहुंच हीं जा रहे हैं. इससे उनके विरोधियों की परेशानी बढ जा रही है.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीबिहार लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद