यूपी में उतारे गए बीजेपी उम्मीदवारों से योगी आदित्यनाथ खुश नहीं?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 04:42 PM2019-04-07T16:42:30+5:302019-04-07T16:48:03+5:30

बुलंदशहर में रैली के दौरान सीएम योगी उस वक्त व्याकुल दिखे जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां से बनाए गए उम्मीदवार भोले सिंह के खिलाफ कथित तौर पर नारेबाजी की। कार्यकर्ता भोले सिंह के बदले किसी और नए चेहरे को उतारने की मांग कर रहे थे लेकिन...

Lok Sabha Election 2019: Is Yogi Adityanath not happy over BJP Candidates in Uttar Pradesh | यूपी में उतारे गए बीजेपी उम्मीदवारों से योगी आदित्यनाथ खुश नहीं?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में बीजेपी उम्मीदवारों के चयन से नाराज चल रहे है योगी आदित्यनाथ?योगी पर हमला बोलने वाले नेता को भी पार्टी ने बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान में काफी वक्त लिया लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके चयन पर नाराज बताए जा रहे हैं। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बुलंदशहर में रैली के दौरान सीएम योगी उस वक्त व्याकुल दिखे जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां से बनाए गए उम्मीदवार भोले सिंह के खिलाफ कथित तौर पर नारेबाजी की।

कार्यकर्ता भोले सिंह के बदले किसी और नए चेहरे को उतारने की मांग कर रहे थे लेकिन सीएम योगी ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''यह चुनाव उम्मीदवारों के मुकाबले 'देश को मजबूत बनाने के लिए पीएम के हाथों को मजबूत करने' के बारे में ज्यादा है।'' 

योगी आदित्यनाथ को उन्नाव से उम्मीदवार बनाए गए साक्षी महाराज को लेकर भी नाराज बताया जा रहा है। इसकी वजह भी है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में साक्षी महाराज ने बयानबाजी करते हुए योगी पर हमला किया था। साक्षी महाराज ने बच्चों की मौत को 'नरसंहर' बताया था। 

साक्षी महाराज ने एक बार उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित को लेकर कहा था कि ब्राह्मणों को राजनीति से दूर रहना चाहिए और खुद को पूजा-पाठ में लगाना चाहिए। इस बयान के कारण बीजेपी में साक्षी की काफी आलोचना होती है। 

साक्षी ने यह कहते हुए बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ बागी तेवर दिखाए थे कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो ओबीसी वोट पार्टी से छिड़क जाएगा। बाद में पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया।

हालांकि, कहा जा रहा है कि योगी ने पार्टी विधायक को जूता मारने वाले संत कबीर नगर के सांसद का टिकट कटवाने में कामयाबी पाई है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Is Yogi Adityanath not happy over BJP Candidates in Uttar Pradesh