लोकसभा चुनाव 2019: जानिए कौन हैं राज बब्बर की सीट पर चुनाव लड़ने वाले मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी 

By धीरज पाल | Published: March 23, 2019 11:31 AM2019-03-23T11:31:07+5:302019-03-23T11:31:07+5:30

राजनीतिक गलियारों में शायर इमरान प्रतापगढ़ी बेहद नए हैं। टिकट पाने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक शायरी ट्वीट किया है।

Lok Sabha Election 2019: Imran Pratapgarhi at Moradabad Lok Sabha constituency instead of Raj Babbar, Congress released the seventh list of candidates | लोकसभा चुनाव 2019: जानिए कौन हैं राज बब्बर की सीट पर चुनाव लड़ने वाले मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी 

फोटो साभार- ट्विटर

Highlightsइमरान प्रतापगढ़ी का जन्म 6 अगस्त 1987 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में हुआ था। इमरान प्रतापगढ़ी अपने खास उर्दू-हिंदी शायरी के लिए युवाओं के बीच में काफी फेमस हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 35 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। कांग्रेस की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किया है। कांग्रेस पार्टी ने बड़ा उटलफेर करते हुए राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी से टिकट दिया है।  

राजनीतिक गलियारों में शायर इमरान प्रतापगढ़ी बेहद नए हैं। टिकट पाने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक शायरी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि बुज़ुर्गों की विरासत पर अभी तक नाज़ करता हूँ, ज़मीं का साथ देने के लिये परवाज़ करता हूँ !, सियासत जंग है इस दौर में जम्हूरियत वालों, मुरादाबाद से इस जंग का आग़ाज़ करता हूँ !!"। आइए जानते हैं इमरान प्रतापगढ़ी के बारे में: 


कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी 

इमरान प्रतापगढ़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इमरान प्रतापगढ़ी का जन्म 6 अगस्त 1987 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में हुआ था। प्रतापगढ़ में जन्म की वजह से इमरान ने अपने नाम के आगे 'प्रतापगढ़ी' जोड़ लिया। इमरान प्रतापगढ़ी अपने खास उर्दू-हिंदी शायरी के लिए युवाओं के बीच में काफी फेमस हैं। इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की है। साल 2016 में पूर्व अखिलेश की सरकार में  इन्हें यश भारती पुरस्कार से नवाजे जा चुके। युवाओं के बीच लोकप्रियता और मुस्लिम समाज से आने के कारण मुरादाबाद सीट पर इमरान प्रतापगढ़ी एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं।
 

यहां पढ़ें सातवीं लिस्ट के 35 उम्मीदवारों के नामः-



 

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Congress party has released the seventh list of candidates for the Lok Sabha elections. Congress party has made a major switch in the Lok Sabha candidates list and has replaced given ticket to famous Shayar Imran Pratapgarhi at Moradabad Lok Sabha constituency inplace of Raj Babbar. Raj Babbar will contest from Fatehpur Sikri.


Web Title: Lok Sabha Election 2019: Imran Pratapgarhi at Moradabad Lok Sabha constituency instead of Raj Babbar, Congress released the seventh list of candidates