फारूक अबदुल्ला ने कहा- पाकिस्तान का एक भी एफ-16 विमान नहीं गिरा, कब तक झूठ बोलोगे मोदी जी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2019 03:38 PM2019-04-06T15:38:34+5:302019-04-06T15:53:16+5:30

अपने बयानों से अक्सर नरेंद्र मोदी सरकार की नींद उड़ाने वाले फारूक अबदुल्ला ने अब एक बार फिर यही काम किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए अमेरिकी मैगजीन में छपी उस रिपोर्ट का सहारा लिया जिसके दावे की ट्रंप शासन ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।

Lok Sabha Election 2019: Farooq Abdullah says Pakistan has all F-16 Planes, Asks PM Narendra Modi not to lie | फारूक अबदुल्ला ने कहा- पाकिस्तान का एक भी एफ-16 विमान नहीं गिरा, कब तक झूठ बोलोगे मोदी जी?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला ने पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमान सही सलामत होने के अमेरिकी मैगजीन के दावे का समर्थन किया है और पीएम नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsफारूक अबदुल्ला ने अमेरिकी मैगजीन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा- कब तक झूठ बोलते रहोगे मोदी जी?'जितने भी एफ-16 हैं पाकिस्तान के पास, वो बिल्कुल ठीक हैं, एक भी नहीं गिरा है'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला ने अमेरिकी मैगजीन द्वारा पाकिस्तानी एफ-16 विमानों को लेकर किए गए दावे का समर्थन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अबदुल्ला ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को कहा, ''आज ही अमेरिका की सरकार ने बयान दिया है कि जितने भी एफ-16 हैं पाकिस्तान के पास, वो बिल्कुल ठीक हैं, एक भी नहीं गिरा है। झूठ की भी बुनियाद होती है मोजी दी, कब तक झूठ बोलते रहोगे? क्यों झूठ बोलते हो?''

बता दें कि अमेरिकी मैगजीन 'फॉरेन पॉलिसी' ने अपनी एक रिपोर्ट में रक्षा अधिकारियों के नाम न जाहिर करते हुए उनके हवाले से लिखा है कि फरवरी में संघर्ष के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने का दावा गलत हो सकता है। वहीं, अमेरिकी सरकार ने मैगजीन की रिपोर्ट में किए गए दावे की पुष्टि नहीं की है।

दरअसल, बीती 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हनले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी की रात में हमला कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोह्म्मद के ठिकाने को उड़ा दिया था। जिसके बाद अगली ही सुबह पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाक विमानों को खदेड़ दिया था और इसी कार्रवाई में पाक के एक एफ-16 विमार मार गिराया था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पास दो तरह के एफ-16 विमान हैं। पाकिस्तान ने अमेरिका के अलावा जॉर्डन से भी पाकिस्तानी विमान खरीदे थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि जॉर्डन से खरीदा गया पाकिस्तान का एफ-16 विमान भारतीय वायुसेना ने गिराय दिया गया हो।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Farooq Abdullah says Pakistan has all F-16 Planes, Asks PM Narendra Modi not to lie