भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने कहा, मैं पंजाब का हूं, ‘‘बाहरी’’ और ‘‘पैराशूट उम्मीदवार’’ की परवाह नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 17:25 IST2019-05-07T17:25:15+5:302019-05-07T17:25:15+5:30

सनी का मुकाबला मौजूदा सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से है। सनी ने बताया, ‘‘लोग मुझसे इस बारे में (बाहरी कहे जाने पर) सवाल पूछते रहते हैं और मैं कहता हूं कि मैं यहां कही जा रही बातों का जवाब देने नहीं आया हूं।’’

lok sabha election 2019 Farmers, youth major issues for Sunny Deol in Gurdaspur. | भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने कहा, मैं पंजाब का हूं, ‘‘बाहरी’’ और ‘‘पैराशूट उम्मीदवार’’ की परवाह नहीं

उन्होंने कहा कि विरोधियों को जो मन में आए वो बोलें, लेकिन इससे उन पर असर नहीं पड़ेगा।

Highlightsपूर्व सांसद धर्मेन्द्र के बेटे सनी पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उन्हें पंजाब के बारे में कोई समझ नहीं है।सनी ने कहा, ‘‘मैं पंजाब का हूं और यहीं से ताल्लुक रखता हूं।’’

बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सनी देओल का कहना है कि वह अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और विरोधियों की ओर से यह कहे जाने से बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए हैं कि वह ‘‘बाहरी’’ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाब के हैं और उनका ताल्लुक यहीं से है।

इस सीट पर सनी का मुकाबला मौजूदा सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ से है। सनी ने बताया, ‘‘लोग मुझसे इस बारे में (बाहरी कहे जाने पर) सवाल पूछते रहते हैं और मैं कहता हूं कि मैं यहां कही जा रही बातों का जवाब देने नहीं आया हूं।’’

अपने चुनाव प्रचार के दौरान सनी ने कहा, ‘‘मैं यहां काम करने और लोगों की सेवा के लिए आया हूं। मैं यहां अपना काम करने आया हूं। मेरा काम लोगों और मेरे क्षेत्र को समझना है।’’ जानेमाने अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के बेटे सनी पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उन्हें पंजाब के बारे में कोई समझ नहीं है। विपक्षी पार्टियां उन्हें ‘‘बाहरी’’ और ‘‘पैराशूट उम्मीदवार’’ करार दे रही हैं।

सनी आजकल एसयूवी या मिनी ट्रक में रोड शो कर रहे हैं, जिसमें अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। उनके साथ भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता भी होते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वह कभी लोगों को शर्मिंदा नहीं करेंगे और ‘‘कभी उनसे विश्वासघात नहीं करेंगे।’’

सनी ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे प्रति जो प्रेम दिखाया है, वह शानदार है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो लोगों के गम उनसे लेकर उन्हें खुश करता हूं। यह मेरा स्वभाव है।’’ सनी ने कहा, ‘‘मैं नया-नया आया हूं, लेकिन मैं जिद्दी हूं और मैंने जो तय किया है, वह हासिल करूंगा।’’

गौरतलब है कि ‘जिद्दी’ सनी की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़ ने सनी पर आरोप लगाया है कि उन्हें पंजाब के मुद्दों की समझ नहीं है। जाखड़ ने कहा, ‘‘राजनीति गंभीर काम है, कोई टाइम पास गतिविधि नहीं है।’’ इस आरोप पर सनी ने कहा, ‘‘मैं पंजाब का हूं और यहीं से ताल्लुक रखता हूं।’’ उन्होंने कहा कि विरोधियों को जो मन में आए वो बोलें, लेकिन इससे उन पर असर नहीं पड़ेगा।

Web Title: lok sabha election 2019 Farmers, youth major issues for Sunny Deol in Gurdaspur.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Gurdaspur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/gurdaspur/