लाइव न्यूज़ :

लोक सभा चुनाव: यूपी में कांग्रेस को अब भी सपा-बसपा गठबंधन में जगह की उम्मीद, इस फॉर्मूले से निकलेगा रास्ता!

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2019 12:07 IST

फिलहाल की स्थिति के अनुसार कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 26 जबकि एनसीपी ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में सपा और बसपा को कुछ सीटें दे सकती है कांग्रेसउत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन ने कांग्रेस के लिए छोड़ी है केवल दो सीट समाजवादी पार्टी और बसपा ने फिलहाल किसी नये फॉर्मूले की बात से किया इनकार

लोक सभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भले ही गठबंधन का फॉर्मूला फाइनल कर लिया है लेकिन इसमें जगह पाने की कांग्रेस की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की 'एकजुटता' दिखाने के लिए कांग्रेसमहाराष्ट्र में बसपा को दो और सपा को एक लोक सभा सीट चुनाव लड़ने के लिए दे सकती है। कांग्रेस को उम्मीद है कि ऐसा प्रस्ताव देने से उसके लिए भी यूपी के 'महागठबंधन' में रास्ते खुल जाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कदम पर इसलिए भी विचार किया जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी ने दलित-मुस्लिम वोट के लिए हाथ मिला लिये हैं। दरअसल, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने अंबेडकर की 24 सीट की मांग को दरकिनार कर दिया था। महाराष्ट्र में मुस्लिम 11.5 फीसदी और दलित 7 फीसदी हैं, इसलिए इन दोनों का गठजोड़ और अहम हो जाता है।

अखबार के अनुसार कांग्रेस की मुंबई यूनिट के अध्यक्ष संजय निरुपम ने बताया, 'आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाडी के साथ सीट साझा करने को लेकर फिलहाल बात आगे नहीं बढ़ सकी है। हम उम्मीद करते हैं कि बीएसपी और एसपी बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए 'महा अघाडी' से जुड़ेंगे।'

संजय निरुपम ने साथ ही कहा कि कांग्रेस की कोशिश इस बात की है कि सेक्यूलर वोट बंट नहीं सके। साथ ही संजय ने कहा कांग्रेस और एनसीपी मिलकर इस बात का फैसला करेंगे कि किन सीटों को बीएसपी और सपा को दी जाए। सूत्रों के अनुसार मुंबई नॉर्थ इसमें से एक सीट हो सकती है जिसे सपा या बसपा को दिया जा सकता है।

फिलहाल की स्थिति के अनुसार कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 26 जबकि एनसीपी ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में कुल 48 लोक सभा सीटें हैं। हालांकि, अगर सपा या बसपा इस गठबंधन में शामिल होते हैं तो सीटों के बंटवारे में बदलाव हो सकता है।

समाजवादी पार्टी का इनकार

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हालांकि इससे इनकार किया है कि कांग्रेस के साथ सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कोई बातचीत फिलहाल चल रही है। सपा के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया कि एसपी और बीएसपी नेतृत्व ने कांग्रेस की भूमिका (दो सीटों पर) साफ कर दी है और दोनों पार्टियों ने अपने रवैये में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।

वैसे महाराष्ट्र में कांग्रेस राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी शेतकरी संगठन को भी एक सीट दे सकती है। राजू हालांकि तीन सीट मांग रहे हैं। एनसीपी कह चुकी है कि राजू शे्टटी की पार्टी को गठबंधन के तौर पर दो सीट दिये जा सकते हैं पर फिलहाल बातचीत जारी है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेससमाजवादी पार्टीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत