लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 42 लोगों का नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी।
बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में सीएम योगी का नाम 15वें नंबर, सुशील मोदी का 21वें नंबर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज का नाम 23वें पायदान पर है।
शाहनावाज हुसैन को जिम्मेदारी
बिहार में बीजेपी ने पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। शाहनवाज का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया। हालांकि शाहनावाज हुसैन को इस बार टिकट नहीं दिया है। लेकिन पार्टी ने उन्हें पार्टी को जीत हासिल करने की जिम्मेदारी है।