Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बेंगलुरु साउथ सीट से एक 28 वर्षीय युवा को टिकट दिया है। इस सीट के लिए दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी टिकट के लिए दावेदारी कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी तेजस्विनी के समर्थन में खड़े थे लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी को छोड़ टिकट तेजस्वी सूर्या नाम के युवा कार्यकर्ता को दिया गया। प्रतिष्ठित सीट मानी जाने वाली बेंगलुरु साउथ से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या पेशे से कर्नाटक हाइकोर्ट में वकील हैं।
सूर्या को उम्मीदवार बनाने का कारण: कहा जा रहा है कि सूर्या को उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के पीछे राजनीति का उनका अनुभव और भाषण देने की उनकी कला को देखा गया। सूर्या वर्तमान में बीजेपी यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी है और पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम का हिस्सा भी है।
उम्मीदवार बनाए जाने पर सूर्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह केवल बीजेपी में संभव है। सूर्या ने ट्वीट में लिखा, ''ओह माय गॉड ओह माय गॉड! विश्वास नहीं हो रहा। बेंगलुरु साउथ जैसी प्रतिष्ठित सीट का प्रतिनिधित्व करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने 28 साल के एक लड़के पर विश्वास जताया है। यह केवल बीजेपी में ही हो सकता है। यह केवल नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया में ही संभव है।''
एक और ट्वीट में सूर्या ने उन्हें यह अवसर देने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार जाताया है और साथ ही वादा किया है कि वह अपनी मातृभूमि के लिए आखिरी सांस तक लगातार काम करेंगे। उन्होंने लिखा है कि यही एकमात्र तरीका है कि कृतज्ञता के इस ऋण को वह चुका सकें।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूर्या ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को अपने पहला पब्लिक गुरु बताते हुए धन्यवाद किया और हाई स्कूल के दिनों में उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए तेजस्वनी के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
एएनआई के मुताबिक सूर्या ने कहा है कि तेजस्विनी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और उनकी दावेदारी में खड़े सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि पार्टी का निर्णय सबसे ऊपर है और उसका सम्मान करना चाहिए।
वहीं, तेजस्विनी ने मीडिया से कहा, ''आज सैकड़ों शुभचिंतक और कार्यकर्ता हमारे घर आए। मैंने उनसे कहा कि अनंत कुमार जी हमेशा देश के बारे में पहले सोचते थे पार्टी के बारे में बाद में। इसी के साथ मैं पार्टी के निर्णय के साथ दृढ़ रहूंगी।''
बता दें कि सूर्या की टक्कर बेंगलुरु साउथ से कांग्रेस के कद्दावर माने जाने वाले बीके हरिप्रसाद से है। हरिप्रसाद को 1996 में अनंत कुमार ने हरा दिया था। अनंत कुमार 6 बार सांसद रहे थे। 2018 में उनकी मौत हो गई थी। अनंत कुमान ने 2014 में आधार कार्ड के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले नंदन नीलेकणी को दो लाख से ज्यादा मतों से हराया था।