बिहार में सियासी पारा चढ़ने के बीच बाहुबली MLA अनंत सिंह मुंगेर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?  

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2019 13:43 IST2019-01-11T18:46:13+5:302019-04-17T13:43:43+5:30

सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. भाजपा-जदयू जहां एक ओर महागठबंधन पर निशाना साध रही है तो वहीं महागठबंधन के नेता फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. 

lok sabha election 2019: anant kumar may fight from munger bihar lok sabha seat | बिहार में सियासी पारा चढ़ने के बीच बाहुबली MLA अनंत सिंह मुंगेर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?  

बिहार में सियासी पारा चढ़ने के बीच बाहुबली MLA अनंत सिंह मुंगेर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?  

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच अनंत सिंह के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुंगेर में अनंत सिंह का पोस्टर भी लगाया जाने लगा है. हालांकि वह किस दल से चुनाव लड़ेंगे अभी यह तय नही हो पाया है, बावजूद इसके उनके द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दिये जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है.

सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. भाजपा-जदयू जहां एक ओर महागठबंधन पर निशाना साध रही है तो वहीं महागठबंधन के नेता फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. 

यहां बता दें कि राजद ने साफ कह दिया है कि आपराधिक छवि के नेताओं को महागठबंधन में तरजीह नहीं दी जाएगी. लेकिन, माना जा रहा है कि अगर अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया जाता है तो यह सहयोगी दलों के दवाब की वजह से संभव है. 

मुंगेर में अनंत सिंह के द्वारा चुनावी तैयीरी शुरू कर दिये जाने पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टर कौन लगाता है या तैयारी कौन कर रहा है? यह कोई मायने नहीं रखता है.  राजद ने पहले ही कह दिया है कि जो स्वच्छ छवि के लोग होंगे वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने साफ कह दिया है कि अनंत सिंह पर तेजस्वी यादव ने जो कह दिया है,पार्टी का स्टैंड है वही रहेगा. 

वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अनंत सिंह को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव राजद के घर की महफिल के मेहमान हैं तो अनंत सिंह से परहेज किस बात की है. राजद सहित महागठबंधन है, उसमें अनंत सिंह जैसे लोग हैं, जिन्होंने जदयू का प्राण छोड़ दिया. इसको न्यायालय ने सोसाइटी के लिए थ्रेड कहा है. 

तेजस्वी यादव को सीना ठोककर कहना चाहिए कि अनंत सिंह को बटाई पर उन्होंने कांग्रेस दिया है. जबकि, भाजपा नेता संजय टाइगर ने कहा है कि अगर राजद अनंत सिंह जैसे लोगों की छंटनी करेगा तो बचेगा कौन? उनकी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष से बड़ा दागी कौन है? तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी बेल पर हैं. राजद तो दागियों की पार्टी है इसलिए उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए क्योंकि पूरी पार्टी भ्रष्टाचारियों की है.

Web Title: lok sabha election 2019: anant kumar may fight from munger bihar lok sabha seat