लोकसभा चुनावः कांग्रेस पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- उसके लिए गठबंधन से ज्यादा बड़ा घमंड

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 25, 2019 15:15 IST2019-04-25T15:15:19+5:302019-04-25T15:15:19+5:30

Lok Sabha Elections 2019: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विश्वासघात किया।

Lok Sabha election 2019: Akhilesh Yadav fiercely on Congress, says big arrogance with the Congress for the coalition | लोकसभा चुनावः कांग्रेस पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- उसके लिए गठबंधन से ज्यादा बड़ा घमंड

लोकसभा चुनावः कांग्रेस पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- उसके लिए गठबंधन से ज्यादा बड़ा घमंड

Highlightsअखिलेश यादव ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। चुनाव में हार मिलने के बाद दोनों पार्टियों के बीच खटास आ गई थी।

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने विश्वासघात किया है। कानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।

अखिलेश यादव ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। हालांकि चुनाव में हार मिलने के बाद दोनों पार्टियों के बीच खटास आ गई थी।

अखिलेश ने कहा, 'ये सही है कि हमारा गठबंधन था लेकिन हमें नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है। गठबंधन कुछ नहीं होता घमंड ज्यादा बड़ी चीज है।'

लोकसभा चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस भी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा हो सकती है। लेकिन सपा-बसपा-आरएलडी ने सीट शेयरिंग से कांग्रेस को बाहर रखा।

हालांकि अमेठी और रायबरेली सीट से गठबंधन ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। अमेठी सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं और रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान किया है कि वो मुलायम परिवार के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Lok Sabha election 2019: Akhilesh Yadav fiercely on Congress, says big arrogance with the Congress for the coalition



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.