बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही बंगाल में 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. वरुण गांधी इस बार सुल्तानपुर के जगह पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे. और सुल्तानपुर से उनकी मां मेनका गांधी चुनाव लड़ेंगी. वहीं आज ही बीजेपी में शामिल हुई जय पर्दा को रामपुर से टिकट दिया गया है. जहां एसपी से आजम खान चुनाव लड़ेंगे.
पहले भी ऐसी ख़बरें आ रही थी कि वरुण गांधी और मेनका गांधी का सीट आपस में बदला जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इसके पहले यूपी के लिए जारी हुए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वरुण गांधी का नाम शामिल नहीं था.
वरुण गांधी 2009 में पीलीभीत से ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. बीजेपी ने चंदौली से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय को टिकट दिया है.
गाजीपुर से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को एक बार फिर टिकट मिला है. बीजेपी ने बंगाल के लिए भी 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कानपूर से सत्यदेव पचौरी को टिकट मिला है. इस सीट से 2014 में मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव लड़ा था.